scriptस्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का आइपीओ 30 को | Star Health and Allied Insurance IPO on 30th | Patrika News

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस का आइपीओ 30 को

locationजयपुरPublished: Nov 25, 2021 12:49:44 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

अंकित मूल्य पर 870 रुपए से 900 रुपए

निर्गम का आकार-21,000 करोड़ रुपए

निर्गम का आकार-21,000 करोड़ रुपए

मुंबई. स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपने आइपीओ से संबंधित अपनी बोली 30 नवंबर, 2021 को खोलेगी। ऑफर का प्राइस बैंड 870 से रुपए से 900 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 16 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 16 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।
ऑफर में ₹20,000 मिलियन तक का फ्रेश इश्यू शामिल है और 58,324,225 इक्विटी शेयर्स तक का ऑफर फॉर सेल शामिल है जिसमें सेफक्रॉप इन्वेस्टमेंट्स इंडिया एलएलपी (प्रमोटर सेलिंग शेयरधारक) के 30,683,553 इक्विटी शेयर, कोणार्क ट्रस्ट के 137,816 इक्विटी शेयर, एमएमपीएल ट्रस्ट के 9,518 इक्विटी शेयर (प्रमोटर ग्रुप सेलिंग शेयरहोल्डर्स) एपिस ग्रोथ 6 लिमिटेड के 7,680,371 इक्विटी शेयर सम्मिलित हैं। एंकर इन्वेस्टर पार्टिशन में अंडर-सब्सक्रिप्शन या गैर-आवंटन की स्थिति में, शेष इक्विटी शेयरों को क्यूआईबी हिस्से में जोड़ा जाएगा। एंकर इन्वेस्टर पार्ट का एक-तिहाई हिस्सा डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स के लिए आरक्षित होगा, बशर्ते कि एंकर इन्वेस्टर एलोकेशन प्राइस पर या उससे ऊपर डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड्स से वैध बोलियां प्राप्त हों।
सभी बोलीदाताओं (एंकर निवेशकों को छोड़कर) को अपने संबंधित बैंक खाते (यूपीआई तंत्र का उपयोग करने वाले आरआईबी के लिए यूपीआई आईडी सहित) का विवरण प्रदान करते हुए अवरुद्ध राशि (एएसबीए) प्रक्रिया द्वारा समर्थित एप्लिकेशन का अनिवार्य रूप से उपयोग करना आवश्यक है, जिसमें संबंधित बोली राशि को अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो