जयपुरPublished: Jan 18, 2023 10:16:22 am
Anand Mani Tripathi
सरकार अपने कार्यकाल का अन्तिम बजट आठ फरवरी को पेश करेगी। इस बजट में युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ओटीएस में चल रहे दो दिवसीय चिन्तन शिविर के बाद संवाददाता सम्मेलन में कही।
सरकार अपने कार्यकाल का अन्तिम बजट आठ फरवरी को पेश करेगी। इस बजट में युवाओं और महिलाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को ओटीएस में चल रहे दो दिवसीय चिन्तन शिविर के बाद संवाददाता सम्मेलन में कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार हमने किसानों की दशा सुधारने को लेकर किसानों के लिए मिशनरी बजट तैयार किया था, आठ फरवरी को जो बजट आएगा वह युवाओं और महिलाओं पर केंद्रीत होगा। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने बताया कि सभी मंत्री अपने-अपने विभागों में अच्छा काम कर रहे हैं, मंत्रियों के अच्छे काम का ही परिणाम है कि राजस्थान विकास के मामले में देश में दूसरे नम्बर पर है।