scriptप्रदेश को 2020 से पहले आरएएस अफसर मिलने मुश्किल | State difficult to get RAS officer before 2020 | Patrika News

प्रदेश को 2020 से पहले आरएएस अफसर मिलने मुश्किल

locationजयपुरPublished: Sep 28, 2019 12:15:55 am

Submitted by:

vinod

आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 (RAS Main Examination-2018) के परिणाम का अभ्यर्थियों (Candidates) को इंतजार है। राजस्थान लोकसेवा आयोग (RPSC) द्वारा परीक्षा कराए तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन परिणाम जल्द निकलने की संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में अभ्यर्थियों को परिणाम, साक्षात्कार और पदस्थापन (Results, Interview and Posting) के लिए वर्ष 2020 तक इंतजार करना पड़ सकता है।

प्रदेश को 2020 से पहले आरएएस अफसर मिलने मुश्किल

प्रदेश को 2020 से पहले आरएएस अफसर मिलने मुश्किल

आरपीएससी : आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 के परिणाम का अभ्यर्थियों को इंतजार

अजमेर। आरएएस मुख्य परीक्षा-2018 (RAS Main Examination-2018) के परिणाम का अभ्यर्थियों (Candidates) को इंतजार है। राजस्थान लोकसेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा परीक्षा कराए तीन महीने बीत चुके हैं। कॉपियों की जांच शुरू हुई है, लेकिन परिणाम जल्द निकलने की संभावना नहीं दिख रही। ऐसे में अभ्यर्थियों को परिणाम, साक्षात्कार और पदस्थापन (Results, Interview and Posting) के लिए वर्ष 2020 तक इंतजार करना पड़ सकता है। यह भी तभी संभव है जब कोई याचिका (Petition) या अन्य पेच नहीं आए तो ही अभ्यर्थियों को पदस्थापन मिल सकेंगे।
राजस्थान लोकसेवा आयोग ने 25 और 26 जून को आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था। यह परीक्षा भी कई पेचीदगियों के बाद संभव हो पाई। राजस्थान हाईकोर्ट की सिंगल बैंच ने बीते अप्रेल में आरएएस प्रारंभिक परीक्षा-2018 के प्रश्न संख्या 11 और 22 को हटाने सहित नए सिरे से परिणाम जारी करने के आदेश दिए थे। आयोग की याचिका पर खंडपीठ ने बीती 29 मई को सिंगल बैंच के फैसले को निरस्त (क्वैश) कर दिया था। मालूम हो कि यह परीक्षा 2017 पदों की भर्ती के लिए कराई गई है।
परीक्षा को बीते तीन महीने

आरएएस मुख्य परीक्षा हुए तीन महीने बीत चुके हैं। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य परीक्षा के परिणाम निकालने पर रोक कायम है। इसके खिलाफ खुद आयोग ने एसएलपी दायर की है। इसका हाईकोर्ट स्तर पर निस्तारण होना है। गुजरे तीन महीने में आयोग ने कॉपियों की जांच जरूर शुरू की है। अध्यक्ष दीपक उप्रेती चाहते हैं, कि साल 2018 की आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती त्रुटिरहित हो। साथ ही अभ्यर्थियों के पदस्थापन में कार्मिक विभाग को भी परेशानियां नहीं आए।
वर्ष 2020 से पहले नहीं संभव

परीक्षा परिणाम जारी करने, साक्षात्कार कराने में आयोग को चार से पांच माह लग सकते हैं। साल 2020 में ही भर्ती प्रक्रिया पूरा होने के आसार हैं। कोई याचिका या अन्य पेच नहीं आया तो ही अभ्यर्थियों को पदस्थापन मिल सकेंगे।
फैक्ट फाइल…आरएएस परीक्षा-2018
-आरएएस एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती परीक्षा के आवेदन-2 अप्रेल से मई 2018 तक

-आरएएस प्री. परीक्षा का आयोजन-5 अगस्त

(पंजीकृत 4 लाख 97 हजार 48, परीक्षा में बैठे-3 लाख 67 हजार)
-आरएएस प्री. परीक्षा का परिणाम-23 अक्टूबर
-आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन-25 और 26 जून

(पंजीकृत-22 हजार 984, परीक्षा में बैठे-18 हजार अभ्यर्थी)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो