scriptबालिका शिक्षा और ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की उपलब्धता होगी सर्वोच्च प्राथमिकता-जाहिदा खान | State Education minister Jahida khan | Patrika News

बालिका शिक्षा और ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की उपलब्धता होगी सर्वोच्च प्राथमिकता-जाहिदा खान

locationजयपुरPublished: Nov 24, 2021 11:42:37 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

जाहिदा खान ने बुधवार को यहां शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग स्वतंत्र प्रभार, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग स्वतंत्र प्रभार, शिक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के साथ ही कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।

बालिका शिक्षा और ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की उपलब्धता होगी सर्वोच्च प्राथमिकता-जाहिदा खान

बालिका शिक्षा और ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की उपलब्धता होगी सर्वोच्च प्राथमिकता-जाहिदा खान

जाहिदा खान ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी तथा शिक्षा राज्य मंत्री का कार्यभार संभाला

जयपुर। जाहिदा खान ने बुधवार को यहां शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग स्वतंत्र प्रभार, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग स्वतंत्र प्रभार, शिक्षा प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के साथ ही कला, साहित्य, संस्कृति और पुरातत्व विभाग राज्य मंत्री का पदभार ग्रहण किया।
खान ने पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें शिक्षा विभाग के रूप में एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वे शुरू से ही बालिका शिक्षा के लिए संवेदनशील रहीं है और इस दिशा में कुछ सार्थक करने का हरसंभव प्रयास करेंगी। साथ ही ग्रामीण इलाकों में शिक्षकों की पर्याप्त उपलब्धता हो और बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले यह उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला के निर्देशन में वे अपनी जिम्मेदारियों को समयबद्ध तरीके से पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरा करेंगी। उन्होंने कहा कि अपने विभागों की योजनाओं को आमजन तक ज्यादा से ज्यादा पहुंचाने पर भी उनका फोकस रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो