scriptराज्य सरकार ने कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का कार्यकाल 60 दिन के लिए बढ़ाया | State Government Extended Tenure Acting Mayor Sheel Dhabhai | Patrika News

राज्य सरकार ने कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का कार्यकाल 60 दिन के लिए बढ़ाया

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2021 09:42:33 pm

Submitted by:

Umesh Sharma

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का कार्यकाल सरकार ने 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है। अगस्त के पहले सप्ताह में कार्यवाहक महापौर के तौर पर धाभाई के दो महीने का कार्यकाल 6 अगस्त पूरा हो रहा था। विधि विभाग की हरी झंडी के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मंजूरी से धाभाई का कार्यकाल 7 अगस्त से 60 दिन के लिए बढ़ाया गया है।

राज्य सरकार ने कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का कार्यकाल 60 दिन के लिए बढ़ाया

राज्य सरकार ने कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का कार्यकाल 60 दिन के लिए बढ़ाया

जयपुर।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम की कार्यवाहक महापौर शील धाभाई का कार्यकाल सरकार ने 60 दिन के लिए बढ़ा दिया है। अगस्त के पहले सप्ताह में कार्यवाहक महापौर के तौर पर धाभाई के दो महीने का कार्यकाल 6 अगस्त पूरा हो रहा था। विधि विभाग की हरी झंडी के बाद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल की मंजूरी से धाभाई का कार्यकाल 7 अगस्त से 60 दिन के लिए बढ़ाया गया है।
राजस्थान नगरपालिका एक्ट 2009 की धारा 50 के प्रावधानों के तहत यह आदेश दिया गया है। आदेश में उनकी वरिष्ठा, अनुभव और राजनीतिक दल के अनुभव का हवाला दिया गया है। इस धारा में दो महीने का ही कार्यवाहक महापौर का कार्यकाल बताया गया है, लेकिन कई बार सरकार ने इस धारा के आधार पर सभापति, चेयरमैन का कार्यकाल 6 से 8 महीने तक के लिए बढ़ाया जा चुका है।
इसलिए पड़ी जरूरत

महापौर सौम्या गुर्जर के निलंबन का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। जिस पर अभी सरकार की ओर से जवाब पेश किया जाना है। साथ ही सरकार की ओर से भी मामले की न्यायिक जांच करवाई जा रही है, जिसकी वजह से फिलहाल सरकार कोर्ट के आदेश के इंतजार में है।
यह था मामला

ग्रेटर निगम आयुक्त यज्ञमित्र सिंह देव के साथ अभद्रता व मारपीट मामले में सौम्या गुर्जर और तीन पार्षदों का 6 जून को निलंबन किया गया था। इसके बाद सरकार ने 7 जून को धाभाई को कार्यवाहक महापौर बनाने के आदेश जारी किए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो