आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन में देश में "पहले स्थान" पर पहुंचा राजस्थान।
जयपुर।
देशभर में मनाए जा रहे भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने में राजस्थान पूरे देश में पहले नंबर पर आ गया है। इस सम्बन्ध में घोषणा, दिल्ली में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए देश के सभी राज्यों के ‘अमृत समागम’कार्यक्रम में की गईl
जयपुर।
देशभर में मनाए जा रहे भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों को भारत सरकार के पोर्टल पर अपलोड करने में राजस्थान पूरे देश में पहले नंबर पर आ गया है। इस सम्बन्ध में घोषणा, दिल्ली में भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए देश के सभी राज्यों के ‘अमृत समागम’कार्यक्रम में की गईl
भारत सरकार के कला एवं संस्कृति सचिव गोविन्द मोहन ने इस मौके पर अपने प्रजेन्टेशन में सभी को अवगत कराया कि राजस्थान 1582 कार्यक्रम अपलोड करके देश में प्रथम स्थान पर वही प्रदेश के कला एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त सचिव पंकज ओझा ने बताया कि कार्यक्रम में राज्य के कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने अपना उद्बोधन दिया और कला एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने प्रदेश के अब तक अपलोड किए कार्यक्रमों का प्रजेन्टेशन दिया।
पंकज ओझा ने बताया कि राजस्थान में 12 मार्च 2021 को दांडी मार्च की वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव की शुरूआत की गई थी। इसके बाद से विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों को कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के नेतृत्व में भारत सरकार की ओर से बनाये गए पोर्टल पर अपलोड किया जाता रहा है। एक डेडिकेटेड टीम लगातार यह काम कर रही है।