scriptमूर्ति खंडित, बंद रहा बाजार | Statue split market closed | Patrika News

मूर्ति खंडित, बंद रहा बाजार

locationगाज़ियाबादPublished: Jan 22, 2016 10:59:00 pm

Submitted by:

Abhishek sharma

निकटवर्ती साखून गांव में गुरुवार देर शाम समाज कंटकों द्वारा गणेश मंदिर
में माता की मूर्ति खंडित करने के मामले में शुक्रवार ग्रामीण लामबंद हो गए
और बाजार बंद कर दिए। करीबन दो घंटे तक पुलिस ने ग्रामीणों की समझाइश की।
इसके बाद दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ।

निकटवर्ती साखून गांव में गुरुवार देर शाम समाज कंटकों द्वारा गणेश मंदिर में माता की मूर्ति खंडित करने के मामले में शुक्रवार ग्रामीण लामबंद हो गए और बाजार बंद कर दिए। करीबन दो घंटे तक पुलिस ने ग्रामीणों की समझाइश की। इसके बाद दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर मामला शांत हुआ। इस संबंध में मंदिर के पुजारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है। नरैला थानाधिकारी सवाईसिंह ने बताया कि गुुरुवार शाम कुछ समाज कंटकों ने साखून गांव स्थित खटीक समाज की ओर से बनाए गए गणेश मन्दिर में विराजमान दुर्गा मां की मूर्ति को फर्श पर पटक कर तोड़ दिया। देर शाम जब पुजारी का पुत्र मंदिर पहुंचा तो माता जी की मूर्ति फर्श पर खंडित मिली। इस पर उसने पिता को घटना की सूचना दी। पुजारी नेमीचन्द शर्मा ने रात को गांव के प्रतिष्ठित लोगों व जनप्रतिनिधियों को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार सुबह उपसरपंच शंकर शर्मा, पूर्व सरपंच गणेशराम खोजी, लक्ष्मीनारायण देवगांव, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दूदू पारसमल दोसी, सरपंच पति माजिद शेख सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मंदिर में एकत्र हुए और नरैना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही वृत्ताधिकारी, दूदू तहसीलदार व थानाप्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।


इसी बीच आक्रोशित ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए और घटना के विरोध में गांव के बाजार बंद कर दिए। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश व गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर ग्रामीण शांत हुए। इस दौरान करीब दो घंटे तक गांव के व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इस मामले में थानाधिकारी सिंह का कहना है कुछ समाज कंटकों ने लोगों को भड़काने के लिए मंदिर में माता की मूर्ति खंडित की है। जबकि अन्य सामान यथावत पाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो