scriptसरिया, एंगल, चैनल व गर्डर की मांग नहीं होने से भाव गिरे | steel price down | Patrika News

सरिया, एंगल, चैनल व गर्डर की मांग नहीं होने से भाव गिरे

locationजयपुरPublished: Oct 14, 2019 05:41:03 pm

Submitted by:

Jagmohan Sharma

पिछले कई माह से रीयल एस्टेट में आर्थिक मंदी के चलते सरिये की मांग अपेक्षाकृत ठंडी चल रही है

jaipur

सरिया, एंगल, चैनल व गर्डर की मांग नहीं होने से भाव गिरे

जयपुर. कमजोर डिमांड के चलते इन दिनों सरिया, इंगट, बिलट एवं स्पांज आयरन में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है। यही कारण है कि सरिया, एंगल, चैनल व गर्डर की कीमतों में मामूली सुधार के बाद नरमी का रुख देखा जा रहा है। मैल्टिंग स्क्रैप की आवक बढऩे से भी लोहे के भावों में मंदी के संकेत हैं। इंगट व बिलट के भाव वर्तमान में तकरीबन 28000 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग पर घटाकर बोले जा रहे हैं। जानकारों के मुताबिक पिछले कई माह से रीयल एस्टेट में आर्थिक मंदी के चलते सरिये की मांग अपेक्षाकृत ठंडी चल रही है। स्पांज आयरन के भाव 18300 रुपए प्रति टन जीएसटी अलग बताए जा रहे हैं। दिवाली पर ग्राहकी नहीं होने से सरिया व्यापारियों में मायूसी छाई हुई है।
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड: प्रीमियर 8 एमएम 42900, 10 एमएम 42000, 12 एमएम 40500 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 43000, 10 एमएम 42200, 12 एमएम 40600 रुपए। शर्मा 8 एमएम 42700, 10 एमएम 41900, 12 एमएम 40200 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 42500, चैनल 5 से 6 इंच 43500 से 44000 रुपए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो