scriptइंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन में नरमी | steel prices gone up | Patrika News
जयपुर

इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन में नरमी

सरिया के भाव स्थिर

जयपुरJan 28, 2020 / 06:40 pm

Jagmohan Sharma

jaipur

इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन में नरमी

जयपुर. उपलब्धता बढ़ने से इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन के भावों में फिर से गिरावट देखी जा रही है। हालांकि सरिया निर्माताओं ने सरिया के भाव नहीं घटाए हैं। जयपुर मंडी में इंगट 32200 रुपए तथा बिलट 32400 रुपए प्रति टन पर घटाकर बेचा गया। इसी प्रकार स्पाँज आयरन के भाव 22700 रुपए प्रति टन बोले गए। उधर निर्माताओं का कहना है कि पिग एवं स्पाँज आयरन की कीमतों में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव बना हुआ है। इस बीच मांग निकलने से एंगल, गर्डर एवं चैनल में मामूली मजबूती दर्ज की गई। भाव इस प्रकार रहे:-
सरिया प्रति टन जीएसटी पेड। प्रीमियर 8 एमएम 48750, 10 एमएम 47800, 12 एमएम 46000 रुपए। कृष्णा 8 एमएम 48850, 10 एमएम 47900, 12 एमएम 46100 रुपए। शर्मा 8 एमएम 48200, 10 एमएम 47500, 12 एमएम 45700 रुपए। शर्मा गर्डर 5 से 8 इंच 49500, चैनल 5 से 6 इंच 50500 से 51000 रुपए।
कच्चे इस्पात का उत्पादन

देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2019 में मामूली 1.8 प्रतिशत बढक़र 11.12 करोड़ टन रहा। स्टील उत्पादकों का संगठन वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन ने यह जानकारी दी।रिपोर्ट के अनुसार देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2018 में 10.93 करोड़ टन था। इसमें कहा गया है, भारत का कच्चे इस्पात का उत्पादन 2019 में 11.12 करोड़ टन रहा जो 2018 के मुकाबले 1.8 प्रतिशत अधिक है। वहीं वैश्विक स्तर पर कच्चे इस्पात का उत्पादन 2019 में 186.99 करोड़ टन था जो 2018 के मुकाबले 3.4 प्रतिशत अधिक है।

Home / Jaipur / इंगट, बिलट एवं स्पाँज आयरन में नरमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो