scriptजन जागृति अभियान में बढ़ाए कदम | Steps increased in public awareness campaign | Patrika News

जन जागृति अभियान में बढ़ाए कदम

locationजयपुरPublished: Nov 03, 2020 05:15:17 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

राधाकृष्णन शिक्षक संघ व शिक्षिका सेना ने शुरू किया अभियान

जन जागृति अभियान में बढ़ाए कदम

जन जागृति अभियान में बढ़ाए कदम

जन जागृति अभियान में बढ़ाए कदम
राधाकृष्णन शिक्षक संघ व शिक्षिका सेना ने शुरू किया अभियान
प्रदेश में चल रहा है नो मास्क नो एंट्री अभियान
राधाकृष्णन शिक्षक संघ व शिक्षिका सेना ने कोविड १९ के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए जागरुकता अभियान की शुरुआत की। संघ ने सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर,स्टीकर लगाए साथ ही एेसे लोग जिन्होंने मास्क नहीं लगा रखे थे उन्हें मास्क वितरित किए। शिक्षिका सेना की जिला संयोजक संगीता टांक ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन परिवार ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सामाजिक सरोकार में कदम से कदम मिलाते हुए यह अभियान शुरू किया है। राज्य सरकार व जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे नो मास्क नो एंट्री अभियान में अपनी भागीदारी निभाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम में खगेन्द्र वशिष्ठ,सीमा माथुर, कमलेश शर्मा,संगीता टांक,नंदिनी अग्निहोत्री, वंदना शुक्ला,प्रीति प्रधान, संजू जैन, कम्मो मीना, निशा भार्गव,दीपा चतुर्वेदी, क्षेमेन्द्र वशिष्ठ ने भाग लेकर सफल बनाया।

ट्रेंडिंग वीडियो