script

पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी के सरकारी आवास पर असामाजिक तत्वों ने फेंके पत्थर, नेम प्लेट भी तोड़ी

locationजयपुरPublished: Dec 28, 2018 01:53:43 pm

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

stone pelting at government house of former minister Prabhulal Saini

stone pelting at government house of former minister Prabhulal Saini

जयपुर। पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी के सरकारी निवास 47 सिविल लाइंस में कुछ असामाजिक तत्वों ने गुरूवार बीती रात में पत्थर फेंके। वे लोग गेट पर लगी नेम प्लेट को तोड़ गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार थोड़ी देर में पूर्व मंत्री कुछ देर में मामला दर्ज कराने जा सकते हैं।

आपको बता दें कि पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में बारां की अंता सीट से ताल ठोकी थी, लेकिन वे कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया से हार गए थे। प्रभुलाल सैनी ने साल 2013 में टोंक से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीते थे। इसके बाद गत वसुंधरा सरकार में सैनी कृषि मंत्री बनाए गए।

सैनी का जन्म टोंक जिले के अनवा गांव में हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही हुई। राजनीतिक कैरियर की शुरूआत साल 1982 से हुई, जब वे अपने ही गांव के सरपंच बने। प्रभुलाल सैनी टों जिले की देवली तहसील के प्रधान भी बने।

ट्रेंडिंग वीडियो