scriptअंडरपास व पुलिया का निर्माण बंद, आवागमन के लिए बढ़ इंतजार | stop construction of underpass and bredge | Patrika News

अंडरपास व पुलिया का निर्माण बंद, आवागमन के लिए बढ़ इंतजार

locationजयपुरPublished: May 21, 2018 12:53:28 pm

Submitted by:

Deendayal Koli

फुलेरा-भंदे बालाजी और बिचून-फुलेरा सड़क मार्ग पर छह माह से लोग परेशान

stop construction

अंडरपास व पुलिया का निर्माण बंद, आवागमन के लिए बढ़ इंतजार

जयपुर

फुलेरा-भंदे बालाजी और बिचून-फुलेरा सड़क मार्ग पर रेलवे लाइन पार करने के लिए रेलवे फाटक की जगह अंडरपास व पुलिया निर्माण के नाम पर सड़क खुदाई के कारण बीते छह माह से आवागमन व यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से ठप है। यहां तीन अंडरपास व एक पुलिया का निर्माण होना है। कहीं निर्माण कार्य बंद पड़ा है तो कहीं कछुआ चाल से निर्माण चल रहा है।
हादसों के बाद भी सबक नहीं

एलसी नं. 2 हरिपुरा फाटक पर अंडरपास निर्माण कार्य होने से गत 7 फरवरी से जयपुर-नागौर स्टेट हाइवे पर यातायात ठप पड़ा है। यहां पर मिट्टी ढहने से गत 14 अप्रेल को एक व्यवसायी व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके दो दिन बाद दो स्कूली बच्चे भी मिट्टी में दब गए थे जिन्हें समय रहते लोगों ने बचा लिया था। इसी तरह ग्राम काचरोदा की आनंदपुरी में पुलिया निर्माण के लिए सड़क खोद कर गहरे गड्ढे कर देने से आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुघर्टना के शिकार हो रहे हैं। मार्च में यहां पर स्कूटी पर सवार एक अध्यापिका की मृत्यु भी हो चुकी है।
मजबूरन करना पड़ेगा आंदोलन

आनंदपुरी में सड़क की खुदाई होने से लोगों के घर पानी के टैंकर तक नहीं पहुचंने से पेयजल संकट उत्पन्न हो रहा है। स्थानीय लोग हीरालाल, भागचंद गुर्जर, रामलाल व देवीलाल ने बताया कि इस स्थान पर शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो मजबूरन जनआंदोलन चलाया जाएगा।

आनंदपुरी में पुलिया निर्माण के नाम सड़क खोदने से पेयजल आपूर्ति में बाधा आ रही है। स्कूली की ढाणी वाले मार्ग पर अंडरपास बंद निर्माण कार्य चालू करवाने के लिए कई बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी कार्य चालू नहीं हुआ। – भंवरलाल कुमावत, सरपंच, ग्राम काचरोदा
अंडरपास निर्माण कार्यों में बिजली के पोल बाधक बने हुए हैं। पोल हटते ही निर्माण कार्यों में तेजी लाई जाएगी। – रोहिताश राणावत, प्रोजेक्ट मैनेजर, एलएनटी

पुलिया निर्माण में बीसलपुर और पंचायत की सप्लाई लाइन बाधक बनी हुई थी। पाइप लाइन को शिफ्ट करवाने के लिए हमने संबंधित विभाग को भुगतान कर दिया है। लाइन शिफ्ट होते ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करवा दिया जाएगा। – अजय कुमार आर्य, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, दूदू
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो