scriptजयपुर में पानी का खेल : बिल्डर ने निजी टंकी बना दिए कनेक्शन, की मनमानी वसूली, विरोध होने पर बंद कर दिया घरों का पानी | stop water supply in jaipur | Patrika News

जयपुर में पानी का खेल : बिल्डर ने निजी टंकी बना दिए कनेक्शन, की मनमानी वसूली, विरोध होने पर बंद कर दिया घरों का पानी

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2017 10:09:34 pm

बगराना का मामला, लोगों ने टंकी पर चढ़कर किया प्रदर्शन

bagrana water supply
जयपुर. बगराना स्थित एक स्कीम में बिल्डर ने निजी ओवरहैड टैंक (बड़ी टंकी) बनाकर लोगों को पानी के कनेक्शन दे दिए। लोगों ने अब मनमानी वसूली का आरोप लगाते हुए विरोध किया तो पानी की सप्लाई ही बंद कर दी गई। इस पर लोगों ने रविवार को टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया।
यह भी पढें : जयपुर में हुआ हिट एंड रन केस, 50 फीट तक महिला को घसीट ले गई तेज रफ़्तार कार

स्थानीय निवासी निर्मला चौहान ने आरोप लगाया कि 150 बीघा में बनी कॉलोनी में करीब 400 परिवार रह रहे हैं। वर्षों से लोग पट्टे मांग रहे हैं लेकिन नहीं दिए जा रहे। पहले पानी का चार्ज 50 रुपए प्रतिमाह था, जो बढ़ाकर 550 रुपए कर दिया गया है। इसका विरोध किया तो पानी देना ही बंद कर दिया गया। ऐसे में पिछले डेढ़ महीने से लोग निजी टैंकरों से पानी मंगवाने को मजबूर हो रहे हैं।
यह भी पढें : जयपुर में अब लाठी रामपुरी नहीं, केवल बंदूक की गोली से बात

ऐसे दिया जा रहा था पानी
स्कीम में बने करीब 400 मकानों में पानी देने के लिए निजी टंकी बनाई गई। उसी स्थान पर बने बोरिंग से पानी खींचकर टंकी में चढ़ाया जाता है। टंकी से लोगों के घरों तक निजी पाइप लाइनें डाली हुई हैं। टंकी से करीब 130 कनेक्शन दिए हुए हैं।
यह भी पढें : फर्जी हथियार लाइसेंस प्रकरण : एटीएस की जम्मू में छापेमारी, भाजपा नेता से पूछताछ, कांग्रेस नेता का बेटा भी जद में

जलदाय विभाग की सप्लाई नहीं
वहां तक जलदाय विभाग की सप्लाई नहीं है। जेडीए या किसी अन्य विभाग ने अनुमति दे रखी हो तो पता नहीं।
निशा शर्मा, एक्सईएन, जलदाय विभाग

यह भी पढें : देश में दूसरे नंबर पर है राजस्थान, जहां लगी इंटरनेट पर सर्वाधिक पाबंदी

दी जा सकती है अनुमति
निजी खातेदारी की जमीन में टंकी बनाने की अनुमति दी जा सकती है। यह स्कीम अप्रूव्ड है या नहीं, यह देखना पड़ेगा।
रामनारायण बडग़ुर्जर, उपायुक्त, जोन-10
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो