script6 और 7 मई में फिर आंधी का अलर्ट | Storm alert again on 6 and 7 May | Patrika News

6 और 7 मई में फिर आंधी का अलर्ट

locationजयपुरPublished: May 04, 2021 08:42:25 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव समाप्त6 मई से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ



जयपुर, 4 मई
पिछले तीन.चार दिनों से राज्य के ऊपर बने सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव लगभग समाप्त हो चुका है। बुधवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ 6 मई से राज्य के ऊपर सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से वायुमंडल के निचले स्तरों में राज्य के ऊपर एक बार पुन: परिसंचरण तंत्र बनेगा तथा अरब सागर की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं से 6 और 7 मई के दौरान एक बार पुन: आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 6 और 7 मई को पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, सीकर, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, टोंक और पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर, चूरू, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, नागौर, पाली जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ तेज आंधी चल सकती है। वहीं 8 मई को पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ तेज आंधी चलने का पूर्वानुमान जताया है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 38.5 25.5
जयपुर 39.2 26.0
कोटा 41.0 26.2
डबोक 38.4 21.4
बाड़मेर 39.8 26.9
जैसलमेर 39.5 26.9
जोधपुर 39.1 27.7
बीकानेर 39.3 27.4
चूरू 40.6 24.8
श्रीगंगानगर 41.0 24.9
भीलवाड़ा 39.2 20.5
वनस्थली 37.2 15.0
अलवर 40.3 26.2
सीकर 37.0 22.0
चित्तौडगढ़़ 40.0 21.6
फलौदी 39.8 28.2
सवाई माधोपुर 41.8 26.5
धौलपुर 42.2 25.5
करौली 42.8 26.8
पाली 42.1 29.9
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो