Weather Update : राजस्थान में कल आएगी आंधी और होगी बारिश

Rain Alert in Rajasthan From Tomarrow: राजस्थान में लगतार मौसम रंग बदल रहा है। मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के बाद अब बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 16 मार्च से एक बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में फिर आंधी और हल्का बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है।

जयपुर

Updated: March 15, 2023 06:52:33 am

rain alert in Rajasthan From Tomarrow: राजस्थान में लगतार मौसम रंग बदल रहा है। मंगलवार को राज्य के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के बाद अब बुधवार को मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद 16 मार्च से एक बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में फिर आंधी और हल्का बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार हिमालय के तराई क्षेत्रों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसका असर 21 मार्च तक रहेगा। इस दौरान अजमेर,कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभाग में कई स्थानों पर गर्जना के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी। इससे तापमान में दो से तीन की डिग्री की गिरावट आएगी।
मौसम विशेषज्ञों ने तक रही सरसों, चना, जीरा और अन्य रबि फसलों की कटाई कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर भंडारण की सलाह दी है। उन्होंने कृषि उपज मंडियों में भी खुले रखे अनाज और जिंसों को सुरक्षित स्थान पर भंडारण ही सलाह दी है।

,,

कल से दूसरा पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
राजस्थान में एक पश्चिमी विक्षोभ खत्म हो गया है। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 16-17 मार्च को सक्रिय होने जा रहा है। इसका प्रभाव अगले चार दिनों यानी 21 मार्च तक रहेगा। इससे बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, टोंक, हनुमानगढ़ जिलों में बारिश होगी।

Anand Mani Tripathi

आनंद मणि त्रिपाठी (@aanandmani) रक्षा, राजनीति और सामरिक मामलों के पत्रकार हैं। प्रिंट, टीवी और आनलाइन में रिपोर्टिंग। नवोदय विद्यालय से शिक्षा और हरियाणा से पत्रकारिता। रेलवे, सड़क एवं परिवहन, प्रशासन, शिक्षा, विज्ञान, कृषि विभाग और मंत्रालय की रिपोर्टिंग की। 2016 में रक्षा मंत्रालय के DCC के बाद रक्षा मामलों की पत्रकारिता शुरू की। इसके बाद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या 2017,राइफलमैन औरंगजेब की हत्या 2018, जम्मू—कश्मीर में बदले 2018 में बदले राजनीतिक समीकरण, पुलवामा हमला 2019, कश्मीर से 370 में परिवर्तन, गलवान घाटी मुठभेड़ 2020 की ग्राउंड रिपोर्टिंग की। लोकसभा चुनाव 2019 में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब कवर किया। 9 नवंबर 2019 को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या मामले में आए फैसले की अयोध्या से कवर किया। 2020 में भी लददाख से नेपाल तक की यात्रा चीन के बदलते समीकरण को लेकर की। 2022 उत्तरप्रदेश चुनाव को सहारनपुर से सोनभद्र तक मोटर साइकिल के माध्यम से कवर किया।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

कांग्रेस को JP Nadda ने दिखाया आइना, बोले - वो मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत का मॉल चला रहे हैंWrestler Protest : साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया नौकरी पर लौटे, Sakshee का दावा - आंदोलन जारी रहेगाबिहार : एक साल में 'सुशासन' के 7 पुल धराशायी; गलत डिजाइन, घटिया निर्माण या कुछ और, आखिर क्या है वजहOdisha Train Accident : रेलवे पुलिस की शिकायत पर FIR दर्ज, अभी किसी का नाम नहींविपक्षी दलों की बैठक पर BJP का तंज, हरदीप सिंह पुरी ने कहा - कुछ को चाहिए नेतृत्व तो कुछ एक-दूसरे के विरोधीचीन की अर्थव्यवस्था को लगा झटका, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट में भारी गिरावटमुख्तार अंसारी को उम्रकैद, अवधेश राय हत्याकांड में 32 साल बाद आया फैसलाखरगे ने PM मोदी को लिखा खत, ट्रेन एक्सीडेंट को लेकर उठाए गंभीर सवाल
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.