राजधानी जयपुर में तेज आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया। मौसम के बिगड़ते मिजाज का असर जयपुर में आज सुबह भी देखने को मिला।
नाहरगढ़ रोड में 150 साल पुराना बरगद का पेड़ गिरने से जंगजीत महादेव मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया।
सीताराम जी बगीची ट्रस्ट ग्राम पालडी मीणा आगरा रोड जयपुर में रसोई घर व धर्मशाला के टीन शेड उड़ गए।
नाहरगढ़ रोड पर ही एक दुकान की ऊपर की दीवार ढह गई। इससे सड़क पर पत्थर ही पत्थर नजर आए।
वहीं चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार में पेड़ गिरने से दीवार टूट गई।
राजधानी जयपुर में कई जगह सड़कों पर धराशाही पेड़ नजर आए। जेएलएन रोड स्थित गर्वमेंट हॉस्टल के बाहर सड़क पर पेड़ गिर गया।