scriptInspiring story : जो मां-बाप बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार देते हैं, उन्हें इनसे सीख लेना जरूरी है | story of a couple, who regards the 'daughter' as great and encourages her | Patrika News

Inspiring story : जो मां-बाप बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार देते हैं, उन्हें इनसे सीख लेना जरूरी है

locationजयपुरPublished: May 05, 2017 02:07:00 pm

Submitted by:

vijay ram

बेटियों को गर्भ में मार देने वालो इनसे सीखो कुछ! लोगों ने इनसे कहा भी कि कुआं पूजन सिर्फ बेटों का होता है, लेकिन इनके लिए बेटी ही बेटा है या यूं कहें बेटे से भी बढ़कर है…

save daughter

save daughter

बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही माता-पिता को एक सी खुशियां देते हैं, नाम रोशन करते हैं, तो फिर कुंआ पूजन सिर्फ बेटों के जन्म पर ही क्यों हो? इसको लेकर समाज में बदलाव होना चाहिए।

यह कहना है जयपुर के बरकत नगर निवासी एक दंपती का। हर्षित और सुरभि ने अपनी बेटी पाखी के जन्म पर न सिर्फ खुशियां मनाईं, बल्कि बेटी का कुआं पूजन कर मिसाल भी पेश की। एसएमएस अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर हर्षित ने बताया कि बेटी के जन्म पर एक नई शुरुआत कर समाज को संदेश देने चाहते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो