जयपुरPublished: Aug 27, 2023 09:02:40 pm
Kamlesh Sharma
स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आइडिया 'जयपुर की छोटी चौपड़ पर स्ट्रीट फर्नीचर के प्रपोजल' ने डिजाइन इंडिया इंटीरियर एक्सपो 2023 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आइडिया 'जयपुर की छोटी चौपड़ पर स्ट्रीट फर्नीचर के प्रपोजल' ने डिजाइन इंडिया इंटीरियर एक्सपो 2023 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। एक होटल में आयोजित एक्सपो के 'इंस्टॉलेशन फॉर अर्बन इंटरवेंशन इन जयपुर' कॉम्पिटिशन में सभी टीमों को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया।
इस कॉम्पिटिशन में 10 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनके द्वारा छोटी चौपड़ के लिए इनोवेटिव फर्नीचर का डिजाइन प्रस्तुत किया गया। स्टूडेंट्स ने यह डिजाइन फैकल्टी गाइड आर्किटेक्ट संदीप कुमार के मार्गदर्शन में तैयार किया था।