scriptStreet furniture proposal of architecture students won first prize | आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स के स्ट्रीट फर्नीचर प्रपोजल ने जीता प्रथम पुरस्कार | Patrika News

आर्किटेक्चर स्टूडेंट्स के स्ट्रीट फर्नीचर प्रपोजल ने जीता प्रथम पुरस्कार

locationजयपुरPublished: Aug 27, 2023 09:02:40 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आइडिया 'जयपुर की छोटी चौपड़ पर स्ट्रीट फर्नीचर के प्रपोजल' ने डिजाइन इंडिया इंटीरियर एक्सपो 2023 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।

student1_1.jpg

जयपुर। पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर के स्टूडेंट्स के इनोवेटिव आइडिया 'जयपुर की छोटी चौपड़ पर स्ट्रीट फर्नीचर के प्रपोजल' ने डिजाइन इंडिया इंटीरियर एक्सपो 2023 में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। एक होटल में आयोजित एक्सपो के 'इंस्टॉलेशन फॉर अर्बन इंटरवेंशन इन जयपुर' कॉम्पिटिशन में सभी टीमों को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया।

इस कॉम्पिटिशन में 10 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनके द्वारा छोटी चौपड़ के लिए इनोवेटिव फर्नीचर का डिजाइन प्रस्तुत किया गया। स्टूडेंट्स ने यह डिजाइन फैकल्टी गाइड आर्किटेक्ट संदीप कुमार के मार्गदर्शन में तैयार किया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.