scriptStrict warning to IAS officers who give wrong data to the Center | मुफ्त सामग्री वितरण की योजनाओं के चलते केंद्र को गलत आँकड़े देने वाले IAS अधिकारियों को मोदी सरकार की सख्त चेतावनी, राजस्थान के अफसरों में खलबली | Patrika News

मुफ्त सामग्री वितरण की योजनाओं के चलते केंद्र को गलत आँकड़े देने वाले IAS अधिकारियों को मोदी सरकार की सख्त चेतावनी, राजस्थान के अफसरों में खलबली

locationजयपुरPublished: May 13, 2022 10:30:31 am

Submitted by:

Swatantra Jain

केन्द्रीय की मोदी सरकार ने आईएएस IAS अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने केन्द्र को गलत आंकडे़ दिए तो अब उनकी खैर नहीं। वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने इस आशय का पत्र राज्यों के मुख्य सचिव को लिखा है। केंद्र के इस पत्र से राजस्थान के आईएएस अधिकारियों में खलबली मची हुई है। दरअसल , केंद्र को भेजे जानी वाली जानकारियों को आईएएस अधिकारी ही सत्यापित करते हैं। गलत जानकारी देने पर अब आईएएस अधिकारियों को कई विशेषाधिकारों से वंचित कर दिया जाएगा।

tv_somanathan__finance_sec.jpg
वित्त सचिव टीवी सोमनाथन ने लिखा राज्यों को पत्र, अगर केंद्र को दिए गलत खर्च के आँकड़े तो भुगतना होगा परिणाम
स्टोरी हाइलाइट्स
राज्यों के गलत सूचनाएं देने वाली आईएएस अधिकारियों पर केंद्र की सख्ती
राज्य सरकारों से अनुशासनात्मक कार्रवाई को कहा जाएगा
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनलमेंट नहीं होगा
अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति की अनुमति नहीं मिलेगी
विदेश में किसी टास्क पर नहीं जा सकेंगे
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.