scriptStudent Career Counseling Dial Future Program | सर, मुझे कौनसा संकाय लेना चाहिए, आगे इसमें करियर ऑप्शन क्या हैं? | Patrika News

सर, मुझे कौनसा संकाय लेना चाहिए, आगे इसमें करियर ऑप्शन क्या हैं?

locationजयपुरPublished: Jul 25, 2023 12:54:04 pm

Submitted by:

MOHIT SHARMA

- पूरे शैक्षणिक सत्र में हेल्प डेस्क के जरिए होगी सतत काउंसलिंग, डायल फ्यूचर से प्रदेश के 87 हजार से अधिक विद्यार्थियों को मिला लाभ, स्कूल शिक्षा विभाग के नवाचार का व्यापक असर

करिअर काउंसलिंग।
करिअर काउंसलिंग।
जयपुर. सर मैं 11 वीं कक्षा में आयू हूं कौनसा संकाय लूं। इसमें आगे कौन-कौन से कोर्सेज हैं। करियर ऑपशन क्या हैं। कुछ ऐसे ही सवाल विद्यार्थी कॅरियर काउंसलर रणवीर सिंह राणावत से कर रहे हैं। राणावत ने बताया कि इसके साथ ही विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और रोजगारोनमुखी शिक्षा को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। इस समय विद्यार्थियों का सबसे अधिक रुझान पुलिस सेवाओं में देखा जा रहा है। स्कूल शिक्षा के अलावा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी आईएएस, आईपीएस, आरपीएस और पुलिस कांस्टेबल से संबंधित जानकारी ले रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.