scriptCM गहलोत से बोली छात्रा, दरिंदो ने पापा को मारा, अब मुझे मारेंगे | Student from CM Gehlot, save me | Patrika News

CM गहलोत से बोली छात्रा, दरिंदो ने पापा को मारा, अब मुझे मारेंगे

locationजयपुरPublished: Dec 08, 2019 09:23:06 pm

Submitted by:

manish chaturvedi

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस और उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब जोधपुर में भी ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आ गया। जहां एक छात्रा ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाई है। सीएम की जनसुनवाई में पहुंची छात्रा अपनी पीड़ा बताते रो पड़ी। छात्रा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी मुझे बचा लो। अन्यथा, दरिंदे मुझे जिंदा जला डालेंगे।

Student from CM Gehlot, save me

Student from CM Gehlot, save me

हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस और उन्नाव में गैंगरेप पीड़िता को जिंदा जलाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब जोधपुर में भी ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आ गया। जहां एक छात्रा ने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाई है। सीएम की जनसुनवाई में पहुंची छात्रा अपनी पीड़ा बताते रो पड़ी। छात्रा ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी मुझे बचा लो। अन्यथा, दरिंदे मुझे जिंदा जला डालेंगे।
रविवार को सीएम गहलोत की जनसुनवाई के दौरान जब यह चौकानें वाला मामला सामने आया तो एकबारगी पुलिस अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। क्योंकि पीड़िता ने खुलकर सीएम के समक्ष पुलिस के बारे में बताया कि आखिरकार कैसे राजस्थान पुलिस उनकी मदद नहीं कर रहीं। यह देखकर सीएम अशोकर गहलोत ने तत्काल पुलिस कमिश्नर को बुलाकर कार्रवाई के आदेश दिए।
बता दे…मामला जोधपुर के भोपालगढ़ पुलिस थाना इलाके से जुड़ा है। पीड़िता रविवार को जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत द्वारा की जा रही जनसुनवाई में आई थी। पीड़िता ने सीएम गहलोत को ज्ञापन देकर बताया कि कुछ लड़के उसे गत करीब दो महीनों से लगातार परेशान कर रहे हैं। वह थाने से लेकर एसपी कार्यालय तक के चक्कर काट चुकी है। लेकिन आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पीड़ि‍ता ने बताया कि आरोपियों ने उसे सोशल मीडिया पर बदनाम कर दिया है। इस पर उसके पिता जब लड़कों को समझाने गए तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया। फिलहाल छात्रा के पिता अस्पताल में भर्ती हैं।
छात्रा ने कहा कि आरोपियों द्वारा छेडछाड़ करने के कारण उसने घर से निकलना बंद कर दिया है। इससे उसकी पीएमटी (प्री-मेडिकल टेस्‍ट) की तैयारी चौपट हो गई है। छात्रा ने बताया कि आरोपियों ने खुद के नंबर वाले व्हाट्सएप पर उसकी फोटो की डीपी लगा रखी है। आरोपी स्टेट्स में ‘मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा’ जैसी बातें लिख रहे हैं। पीड़ि‍ता ने बताया कि फेसबुक पर उसके फोटो को एडिट कर वायरल कर दिया गया है। आरोपियों द्वाररा उसे आते-जाते जलाकर मार डालने की धमकी भी दी जाती है।
छात्रा ने आरोपियों की इन गंदी हरकतों की तस्वीरें सीएम गहलोत को मोबाइल में भी दिखाई। इस दौरान छात्रा लगातार सीएम के सामने रोती रही। इस पर सीएम गहलोत ने दो-तीन बार छात्रा की सिर पर हाथ रखकर उसे ढाढस बंधाया। बाद में तत्काल पुलिस कमिश्नर को बुलाकर मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो