जयपुरPublished: Jun 03, 2023 03:28:57 pm
Nupur Sharma
NExT Exam for MBBS Students : एमबीबीएस के बाद विद्यार्थियों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) प्रणाली इसी साल दिसंबर से लागू हो जाएगी।
विकास जैन
जयपुर। NExT Exam for MBBS Students : एमबीबीएस के बाद विद्यार्थियों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) प्रणाली इसी साल दिसंबर से लागू हो जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की शैक्षणिक शाखा ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की जानकारी मांगी है। जुलाई में होने वाली एनएमसी की बैठक में नेक्स्ट की तिथि का चयन कर अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है। चिकित्सा शिक्षा में एकरूपता लाने और उसे गुणवत्तापरक बनाने के लिए एनएमसी ने फैसला किया है कि अब देशभर में एमबीबीएस अंतिम वर्ष (फाइनल) की एक ही परीक्षा (नेक्स्ट) होगी।