scriptStudents after MBBS Can Take 'Next' Exam This Year In Rajasthan | MBBS के बाद विद्यार्थियों की ‘नेक्स्ट’ की परीक्षा, 10 साल तक बार-बार दी जा सकती है परीक्षा | Patrika News

MBBS के बाद विद्यार्थियों की ‘नेक्स्ट’ की परीक्षा, 10 साल तक बार-बार दी जा सकती है परीक्षा

locationजयपुरPublished: Jun 03, 2023 03:28:57 pm

Submitted by:

Nupur Sharma

NExT Exam for MBBS Students : एमबीबीएस के बाद विद्यार्थियों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) प्रणाली इसी साल दिसंबर से लागू हो जाएगी।

Students after MBBS Can Take 'Next' Exam This Year In Rajasthan
Demo Picture

विकास जैन
जयपुर। NExT Exam for MBBS Students : एमबीबीएस के बाद विद्यार्थियों के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्स्ट) प्रणाली इसी साल दिसंबर से लागू हो जाएगी। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की शैक्षणिक शाखा ने देशभर के मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की जानकारी मांगी है। जुलाई में होने वाली एनएमसी की बैठक में नेक्स्ट की तिथि का चयन कर अधिसूचना जारी किए जाने की संभावना है। चिकित्सा शिक्षा में एकरूपता लाने और उसे गुणवत्तापरक बनाने के लिए एनएमसी ने फैसला किया है कि अब देशभर में एमबीबीएस अंतिम वर्ष (फाइनल) की एक ही परीक्षा (नेक्स्ट) होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.