जयपुरPublished: Sep 05, 2023 12:15:18 am
Ravi Sharma
कहीं रोबोट निभा रहे शिक्षक की भूमिका, कहीं अनुभव की जमीन पर फूट रहे नवांकुर
जयपुर. आज शिक्षक दिवस है। समय के साथ गुरु का स्थान तो वही है, लेकिन विद्यार्थियों के साथ उनकी 'कैमिस्ट्रीÓ बदल गई है। अब 'रोबो गुरुजीÓ भी स्टूडेंट्स की 'क्लासÓ ले रहे हैं। अब शिक्षक सिर्फ गुरु नहीं रहे बल्कि मेंटर की भी भूमिका भी निभा रहे हैं। गुर-शिष्य के इस बदले समीकरण पर हमने बात की रोबोटिक्स एक्सपर्ट भुवनेश मिश्रा और डॉ. नीलिमा मिश्रा से। दोनों ने बीते तीन साल में 8 प्रकार के 97 रोबोट बनाए हैं। इनके दो नर्स सर्विस रोबोट कोविड के समय एसएमएस अस्पताल में और करीब 50 गुजरात में लोगों की जान बचा रहे थे।