जयपुर

परीक्षा परिणाम से अंसतुष्ट विद्यार्थियों की परीक्षा 12 से

बोर्ड ने घोषित किया टाइमटेबल7 अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट पर डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र

जयपुरAug 05, 2021 / 06:28 am

Rakhi Hajela



जयपुर,
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ओर से जारी किए गए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों की परीक्षा (Exam) 12 अगस्त से जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएंगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र (admit card of examinees) 7 अगस्त से बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड हो सकेंगे। बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा का टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है। इस रीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों का
पूर्व में घोषित परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिया जाएगा। इस परीक्षा के प्राप्तांकों को अंतिम परिणाम के रूप में माना जाएगा। इस परीक्षा में सभी प्राइवेट स्टूडेंट और श्रेणी सुधार,अंक सुधार, वर्ग परिवर्तन, अतिरिक्त विषय की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी भी भाग लेंगे।
टाइम टेबल घोषित
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए वर्ष 2021 की सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी समकक्ष मुख्य परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम बुधवार का जारी कर दिया। सैकंडरी परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रारम्भ होगंी और 20 अगस्त को समाप्त होंगी। सीनियर सैकंडरी परीक्षाएं 12 अगस्त से प्रारम्भ होगी और 25 अगस्त को समाप्त होंगी। सैकंडरी परीक्षा एक पारी में सुबह 8.30 से 11.45 के सत्र में होंगी। सीनियर सैकंडरी परीक्षाएं दो पारियों में सुबह 8.30 से 11.45 तक और दोपहर 1.45 से शाम पांच बजे तक होंगी।
सैकंडरी परीक्षा का टाइम टेबल
12 अगस्त : व्यावसायिक विषयों और प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृत प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा
13 अगस्त : अंग्रेजी
14 अगस्त : हिन्दी
16 अगस्त : गणित
17 अगस्त : सामाजिक विज्ञान
18 अगस्त : तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी और प्रवेशिका परीक्षा के संस्कृत द्वितीय प्रश्न पत्र
20 अगस्त : विज्ञान
सीनियर सैकेंडरी परीक्षा का टाइम टेबल
12 अगस्त : पहली पारी में अनिवार्य अंग्रेजी, दूसरी पारी में चित्रकला
13 अगस्त : पहली पारी में दर्शनशास्त्र, दूसरी पारी में हिन्दी अनिवार्य
14 अगस्त : पहली पारी में में कंठसंगीत/ नृत्य/ कत्थक/ वाद्य संगीत/ सामान्य विज्ञान और दूसरी पारी में राजनीति विज्ञान, भू.विज्ञान और कृषि विज्ञान
16 अगस्त : पहली पारी में मनोविज्ञान, टंकणलिपि (अंग्रेजी) और दूसरी पारी में इतिहास, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान
17 अगस्त: पहली पारी में व्यावसायिक विषयों की परीक्षा एवं वरिष्ठ उपाध्यय विषयों की परीक्षा होगी। दूसरी पारी में भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान
18 अगस्त : पहली पारी में अंग्रेजी साहित्य, टंकणलिपि (हिन्दी) और दूसरी पारी में गणित
20 अगस्त : पहली पारी में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग दूसरी पारी में समाज शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन
21 अगस्त : पहली पारी में अर्थशास्त्र,शीघ्रलिपि हिन्दी/अंग्रेजी,कृषि जीव विज्ञान और जीव विज्ञान और दूसरी पारी में हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा
23 अगस्त : पहली पारी में संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाड्मय: दूसरी पारी में लोक प्रशासन
24 अगस्त : पहली पारी में गृहविज्ञान दूसरी पारी में पर्यावरण विज्ञान
25 अगस्तपहली पारी में शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.