scriptस्टूडेंट्स एक्सीलेंस एंड लर्निंग प्रोग्राम आयोजित | Students Excellence and Learning Program organized | Patrika News
जयपुर

स्टूडेंट्स एक्सीलेंस एंड लर्निंग प्रोग्राम आयोजित

मस्तिष्क शरीर एवं आत्मा को संतुलित करना सीखा

जयपुरMar 04, 2021 / 11:39 pm

Rakhi Hajela

 स्टूडेंट्स एक्सीलेंस एंड लर्निंग प्रोग्राम आयोजित

स्टूडेंट्स एक्सीलेंस एंड लर्निंग प्रोग्राम आयोजित




स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड ग्रामोत्थान (SKIT)में स्टूडेंट्स एक्सीलेंस एंड लर्निंग प्रोग्राम (Students Excellence and Learning Program) आयोजित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में यूनिवर्सिटी के टी क्विप को-ऑर्डिनेटर प्रो. धीरेंद्र माथुर, एस.ई.एल.पी के को- ऑर्डिनेटर ऋषि सूद, आरटीयू के इवेंट को-ऑर्डिनेटर रोहिताशव श्रृंगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन प्रोफेसर अर्चना सक्सेना, प्रो. रोहित मुखर्जी एवं डॉ. शिखा अग्रवाल ने किया। एसकेआईटी के प्रधानाचार्य प्रो. रमेश पचार ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बौद्धिक और शारीरिक विकास एवं संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री रविशंकर रवि शंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक दीपक शर्मा एवं अभय शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मस्तिष्क शरीर एवं आत्मा को संतुलित करना सिखाया गया। सुदर्शन क्रिया से विद्यार्थी लाभान्वित हुए।
कुल हिन्द ख्वातीन मुशायरा सात को
राजस्थान उर्दू अकादमी की ओर से होगा ‘खुशबुओं की शाम: ख्वातीन के नाम’ मुशायरा


राजस्थान उर्दू अकादमी (Rajasthan Urdu Academy) की ओर से महिला दिवस से एक दिन पूर्व सात मार्च को कुल हिन्द ख्वातीन मुशायरा आयोजित किया जाएगा। रवीन्द्र मंच के मुख्य सभागार में ‘खुशबुओं की शाम: ख्वातीन के नाम’ मुशायरा आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला करेंगे। इस अवसर पर विधायक रफीक खान, संभागीय आयुक्त और अकादमी प्रशासक डॉ. समित शर्मा, प्रसिद्ध शायर और आलोचक शीन काफ निजाम राजस्थान वफ्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ मौजूद रहेंगे। उर्दू अकादमी के सचिव मोअज्जम अली ने बताया कि मुशायरे में जयपुर से प्रभा ठाकुर, मलका नसीम, जीनत कैफी, शोभा चंदर आगरा से हीना तैमूरी, दिल्ली से अना देहलवी, लखनऊ से सबा बलरामपुरी, अहमद नगर से कमर सुरूर, उज्जैन से शबाना शबनम, गोवा से फौजिया रबाब, ग्वालियर से ज्योति आजाद और बांसवाड़ा से मेहर माही अपनी रचनाओं को पेश करेंगी। कार्यक्रम का संचालन मोईन शादाब करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो