scriptस्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास ‘ज्ञानदूत शुरू | Students' Online Classes Enlightenment Launched | Patrika News

स्टूडेंट्स की ऑनलाइन क्लास ‘ज्ञानदूत शुरू

locationजयपुरPublished: Jun 09, 2021 08:23:52 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

कॉलेज आयुक्त ने किया उद्घाटन22 विषयों की ऑनलाइन क्लास41 हजार से अधिक स्टूडेंट्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन



जयपुर, 9 जून

कोरोना महामारी के कारण उच्च शिक्षा में आई रुकावट को दूर करने के साथ ही युवाओं की नेगेटिविटी को दूर करने, उन्हें पढ़ाई से जोडऩे के लिए बुधवार से ज्ञानदूत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक ने कार्यक्रम का वर्चुअल उद्घाटल किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विद्यार्थियों का जो पढ़ाई का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तथा उन्हें आत्मविश्वास, सकारात्मकता तथा रचनात्मकता से जोड़ते हुए उनके समय का सदुपयोग सुनिश्चित करवाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। उन्होंने बताया प्रथम चरण मे ं 22 विषयों में कक्षाएं आरम्भ करवाई जा रही हैं जिनमें से कला संवर्ग में 14 विषय, विज्ञान में 6, कामर्स तथा विधि में एक एक विषय सम्मिलित किए गए हैं। अभी तक विद्यार्थियों के 41 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन्स हो चुके हैं जिनमें से 85 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी राजकीय संस्थानों से हैं। वहीं सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों को 425 से अधिक शिक्षक भी इससे जुड़ चुके हैं।वहीं अतिरिक्त आयुक्त बीएल गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की कक्षाओं के लिए विभाग स्तर पर पहल करने वाला पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि 22 विषयों के लिए 22 शिक्षकों को समन्वयक बनाया गया है।
कार्यक्रम की राज्य सह प्रभारी डा. ललिता यादव ने सभी का स्वागत किया और राज्य समन्वयक डा. विनोद भारद्वाज ने इस कार्यक्रम की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो