जयपुर

पशु कल्याण की मुहिम से जुड़ेंगे विद्यार्थी: डॉ. वीरेन्द्र सिंह

निदेशक पशुपालन विभाग ने किया विशेष पोस्टर का विमोचनवल्र्ड पशु कल्याण पखवाड़ा 14 से

जयपुरJan 07, 2021 / 03:03 pm

Rakhi Hajela

पशु कल्याण की मुहिम से जुड़ेंगे विद्यार्थी: डॉ. वीरेन्द्र सिंह


प्रदेश में पशु कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत वल्र्ड संगठन, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पशुपालन विभाग तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति (एस.पी.सी.ए.) की ओर से आगामी 14 से 31जनवरी तक ”पशु कल्याण पखवाड़ेÓÓ का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियो और आमजन को पशु कल्याण की मुहिम मेंऌ सक्रिय रूप से जोडऩे के उद्देश्य से पशुपालन विभाग के निदेशक डॅा. वीरेन्द्र सिंह तथा एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, केंद्र सरकार के राजस्थान स्टेट एनिमल वेलफेयर ऑफिसर मनीष सक्सेना ने पशु कल्याण पर विशेष पोस्टर का विमोचन किया, जिसमें विद्यार्थियों को पशु-पक्षियों के प्रति प्रेम व करुणा भाव का व्यवहार करने का संदेश दिया गया है। इस अवसर पर ‘वल्र्डÓ संगठन की उपनिदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति की सदस्य नम्रता भी उपस्थित थीं।
मनीष सक्सेना ने बतलाया कि जिले में पशु कल्याण पखवाड़े के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न पशु कल्याण संबंधित प्रतियोगिताओं एवं पशु-कल्याण गोष्ठियों सहित अनेक शैक्षणिक व सांस्कृतिक ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिससे आमजन में दया, करुणा एवं प्रेम की भावनाओं को जागृत कर उन्हे भारतीय संविधान की ‘धारा 51ए(जी) के अनुसार सभी प्राणियों, पशु-पक्षियों, वनस्पति जगत और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरुक बनाया जा सके। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के सदस्य सचिव डॅा. प्रवीण कुमार सेन ने बतलाया कि वल्र्ड संगठन, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया, पशुपालन विभाग तथा जयपुर जिला पशु क्रूरता निवारण समिति के संयुक्त प्रयास से पशु कल्याण पखवाड़े के तहत विभिन्न ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को ”पशु क्रूरता निवारण अधिनियम-1960ÓÓ की प्रायोगिक जानकारी दी जाएगी।

Home / Jaipur / पशु कल्याण की मुहिम से जुड़ेंगे विद्यार्थी: डॉ. वीरेन्द्र सिंह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.