एसएमएस आईपीडी टावर की ऊंचाई को मिला 'ग्रीन सिग्नल' जयपुर। एसएमएस अस्पताल में बनने वाले आईपीडी टावर की ऊंचाई को लेकर चल रहा असमंजस दूर हो गया है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की अपीलीय समिति ने 130 मीटर ऊंचाई तक निर्माण की मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद टावर के निर्माण की बाधा दूर हो गई है। जेडीए ने 125 मीटर तक की ऊंचाई की मंजूरी के लिए आवेदन किया था।
पिछले दिनों एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया था। जिसके बाद उन्होंने अपीलीय समिति को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसके आधार पर यह मंजूरी दी गई है। आईपीडी टावर में G+23 मंजिला निर्माण के साथ ही दोमंजिला बेसमेंट बनाया जाएगा। इसकी छत पर हैलिकॉप्टर उतारने के लिए हैलीपेड भी बनोगा। आपको बता दें कि प्रदेश की सबसे ऊंची इस इमारत की ऊंचाई 115.5 मीटर प्रस्तावित है। एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने 51.48 मीटर तक स्वीकृति दे रखी थी। इस वजह से मामला अपीलीय समिति में गया था।