scriptविद्यार्थियों को अब व्हाटसअप पर मिलेगी अध्ययन सामग्री | Students will now get study material on WhatsApp | Patrika News

विद्यार्थियों को अब व्हाटसअप पर मिलेगी अध्ययन सामग्री

locationजयपुरPublished: Mar 24, 2020 10:47:24 am

Submitted by:

MOHIT SHARMA

शिक्षक कक्षावार बना रहे व्हाटसअप ग्रुप, विद्यार्थियों को भेजी जाएगी अध्ययन सामग्री, सीबीएसई की पहल, विद्यार्थी भी पूछ सकेंगे ग्रुप में अपने प्रश्नों के उत्तर

Students will now get study material on WhatsApp

CBSE EXAM NEWS : सीबीएसई ने जारी किया 10वीं-12वीं का टाइम टेबल, परीक्षाएं 15 फरवरी से

जयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सभी स्कूलों को कहा कि वे विद्यार्थियों की पढ़ाई काध्यान रखें, इसके लिए ई-पाठशाला की शुरुआत करें। बोर्ड के इस निर्देश के बाद कई स्कूल इसकी तैयारी में जुट गए हैं। कई स्कूलों ने हर कक्षा के शिक्षकों का वाट्सएप ग्रुप बना भी लिया है। अधिकांश स्कूलों के पास ग्रुप पहले से ही बने हैं, स्कूल इन ग्रुप्स पर पहले होमवर्क व अन्य सूचनाएं दिया करते थे, लेकिन अब से ग्रुप सिर्फ पढ़ाई से संबंधित नोटस के लिए ही काम आएंगे। इन ग्रुप में कक्षा के सभी विद्यार्थियों को जोड़ा गया है। इसमें शिक्षक लेसन और टॉपिक वाइज वीडियो बना कर ग्रुप में डालेंगे। इसके बाद उससे जुड़े हुए जो भी प्रश्न होंगे, उन्हें विद्यार्थी ग्रुप में ही पूछ सकेंगे। इसका उत्तर भी हाथों—हाथ शिक्षक देंगे। इस तरह से अब छुट्टियों में भी रोज कक्षाएं चलेंगी।
कोरोना वायरस के कारण पिछले कई दिनों से स्कूल और अन्य सभी शिक्षण संस्थान बंद हैं। अप्रैल से नया सत्र शुरू होना है। नए सत्र में देरी नहीं हो, इसके लिए विद्यार्थियों को अगली कक्षा की पढ़ाई के टॉपिक दिए जा रहे हैं, जिससे वे घर पर पढ़ाई कर सकें। वाट्सएप ग्रुप के अलावा कई स्कूल यू-ट्यूब चैनल पर भी शिक्षकों के लेशन तैयार करवा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो