scriptउपनिरीक्षक परीक्षा 2021 की तारीख घोषित | Sub Inspector Exam 2021 date announced | Patrika News

उपनिरीक्षक परीक्षा 2021 की तारीख घोषित

locationजयपुरPublished: Jun 22, 2021 06:00:32 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

4 सितंबर को आयोग करवाएगा परीक्षा

उपनिरीक्षक परीक्षा 2021 की तारीख घोषित

उपनिरीक्षक परीक्षा 2021 की तारीख घोषित


राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) उपनिरीक्षक परीक्षा 2021 का आयोजन 4 सितंबर को करवाएगा। आयोग ने परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जिसके मुताबिक आयोग उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर (गृह ग्रुप-1) विभाग प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन 04 सितंबर 2021 को करवाएगा। गृह विभाग में उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर के 859 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा में 70 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होने की संभावना है। परीक्षा कितनी पारी में होगी और समय क्या रहेगा इसके लिए आयोग जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा।
पादप उत्तक संवर्धन पर कंपेंडियम का विमोचन

जयपुर, 22जून
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह ने पादप जैव प्रौद्योगिकी केंद्र की ओर से प्रकाशित ‘एडवांसेज ऑन प्लांट टिश्यू कल्चर एंड इट्स एप्लीकेशंसÓ विषय पर एक कंपेंडियम पुस्तिका का विमोचन किया। कंपेंडियम के विमोचन के अवसर पर संपादक डॉ. एके शर्मा, डॉ. विकास शर्मा और विशेषाधिकारी विपिन लड्ढा उपस्थित रहे। इस अवसर पर कुलपति ने कंपेंडियम पुस्तिका के संपादकों को कोरोनाकाल का सदुपयोग करने और पादप टिश्यू कल्चर पर ज्ञानवर्धक पुस्तिका के प्रकाशन पर बधाई दी साथ ही पुस्तिका प्रस्तावना लिखी।
f5d39ad2-ae85-4eb5-b2fe-6896cef7930b.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो