scriptजयपुर में ऐसी Residential Scheme…जितने प्लॉट, उससे 20 गुना आवेदन | Such a Residential Scheme in Jaipur ... 20 times the number of plots | Patrika News

जयपुर में ऐसी Residential Scheme…जितने प्लॉट, उससे 20 गुना आवेदन

locationजयपुरPublished: Jan 15, 2020 09:39:20 am

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

#JaipurDevelopmentAuthority

जयपुर में ऐसी Residential Scheme...जितने प्लॉट, उससे 20 गुना आवेदन

जयपुर में ऐसी Residential Scheme…जितने प्लॉट, उससे 20 गुना आवेदन

जयपुर। जेडीए की प्राइम लोकेशन पर पहली आवासीय योजना शिव एनक्लेव पर शहरवासियों का फोकस हो गया है। योजना में 346 भूखंड हैं और अब तक 6288 आवेदन आ चुके हैं। जबकि, आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी है और लॉटरी पांच फरवरी को निकाली जाएगी। जोन आठ में गणपतपुरा, गोल्यावास सर्किल के पास मुख्य 200 फीट रोड पर आवासीय योजना सृजित की गई है। इसमें आरक्षित दर 25 हजार रुपए प्रति वर्गमीटर रखी गई है। योजना में भूखंडों की चार साइज तय की गई है। इनमें 45 वर्ग मीटर, 90, 120 और 162 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के भूखंड हैं। इनमें भी तीन श्रेणियां बनाई गई है, जिनमें एलआईजी ए, एलआईजी बी और एमआईजी है।
इस दर पर मिलेगा भूखंड
-एलआईजी ए : आरक्षित दर की 50% राशि पर आवंटन
-एलआईजी बी : आरक्षित दर की 80% राशि पर आवंटन
-एमआईजी : आरक्षित दर पर होगा आवंटन
(25 हजार रुपए है आरक्षित दर)
किस क्षेत्रफल के कितने भूखंड
45 वर्गमीटर तक- 103 भूखंड
46 से 75 वर्गमीटर तक- 109 भूखंड
72 से 220 वर्गमीटर तक- 134 भूखंड

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो