चार साल में 10 हज़ार युवाओं की मौत आत्महत्या से, 2042 विधार्थियों ने गंवाई जान
जयपुरPublished: Feb 09, 2023 01:52:52 pm
तीन वर्ष में 77 प्रतिशत बढ़े विद्यार्थियों की आत्महत्या के मामले
प्रतिदिन 10 युवा जीवन समाप्त कर रहे, राज्य में 2.30 लाख युवा हाई सुसाइड रिस्क जोन में
विकास जैन
जयपुर। परीक्षा में असफलता का डर, लव अफेयर, ब्रेकअप, बेरोजगारी और मानसिक विकार सहित कई अन्य कारण युवाओं की मनोदशा खराब कर रहे हैं। राज्य में चार साल में 10 हज़ार युवाओं की मौत आत्महत्या से हुई है। इनमें 2042 विधार्थियों ने जान गंवाई हैं। राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से समय-समय पर जारी क्राइम इन राजस्थान रिपोर्ट में आत्महत्या के मामलों का विश्लेषण करने पर सामने आया कि राज्य में प्रति वर्ष दर्ज होने वाले आत्महत्या के कुल मामलों में से 50 प्रतिशत मामले युवा आत्महत्या के हैं।