scriptअचानक पेड़ों के बीच से उठने लगी लपटें, किसी को नही पता क्यों हुआ एेसा | Suddenly forest caught fire, more than 400 trees burnt | Patrika News
जयपुर

अचानक पेड़ों के बीच से उठने लगी लपटें, किसी को नही पता क्यों हुआ एेसा

आग में करीब चार सौ पेड़ व घास स्वाह

जयपुरMar 21, 2016 / 05:58 pm

अजमेर जिले के केकड़ी उपखंड के नापाखेड़ा के निकटवर्ती घटियाली रोड किनारे स्थित जंगल में शनिवार रात लगी आग में सैकड़ों बीघा वन क्षेत्र में लगे करीब चार सौ हरे पेड़ व घास आदि जल गए। आग से कोई जन हानि नहीं हुई। दमकल आने से पहले ही ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे खेतों में खड़ी फसलें आग की चपेट में आने से बच गई।

 नापाखेड़ा से घटियाली रोड तथा माधोसागर तालाब के भराव क्षेत्र में सैकड़ों बीघा में घास, विलायती बबूल व अन्य पेड़ उगे हैं। शानिवार रात करीब साढ़े 9 बजे यहां घास में लपटें उठती नजर आई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पेड़-पौधों को चपेट में ले लिया। लपटें उठती देख नापाखेड़ा, पाड़लिया व रात्यां गांव के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों को जो भी साधन मिला उससे तालाब से पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए। दमकल आने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो