scriptsukhjinder Randhawa angry at Congress leaders regarding familyism | परिवारवाद पर रंधावा की कांग्रेस नेताओं को नसीहत, कहा- बेटे बेटियों को आगे करोगे तो वर्कर कहां जाएगा? | Patrika News

परिवारवाद पर रंधावा की कांग्रेस नेताओं को नसीहत, कहा- बेटे बेटियों को आगे करोगे तो वर्कर कहां जाएगा?

locationजयपुरPublished: Sep 08, 2023 08:00:08 pm

Submitted by:

firoz shaifi

-कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, कार्यकर्ता को तवज्जो नहीं मिली तो फिर वो पार्टी को क्यों मजबूत करेगा

youth_congress_meeting.jpg

जयपुर। विधानसभा चुनाव में अपने बेटे बेटियों के लिए टिकट मांग रहे नेताओं पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने एक बार फिर निशाना साधा है। रंधावा ने कहा कि कई बड़े नेता अपने परिवार वालों को राजनीति में आगे कर रहे हैं, अगर ऐसा ही चलता रहा फिर पार्टी का कार्यकर्ता कहां जाएगा और पार्टी कैसे मजबूत होगी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.