सबसे अधिक डिवीजन तृतीय में टैंकरों से पानी सप्लाई
विभाग के अफसरों की मानें तो शहर में सबसे अधिक डिवीजन तृतीय में टैंकरों से पानी सप्लाई किया जा रहा है। इसमें खोहनागोरियान क्षेत्र, जयसिंहपुरा खोर, आमेर और ब्रह्मपुरी का क्षेत्र शामिल है। बारिश के बाद इस क्षेत्र में पानी के टैंकरों की संख्या घटकर 350 ही रह गई है। वहीं विद्याधर नगर, मुरलीपुरा और झोटवाड़ा क्षेत्र में अब रोजाना 200 से 215 टैंकरों की ही सप्लाई हो रही है। जबकि परकोटा क्षेत्र में भी टैंकरों की सप्लाई कम हुई है, अब यहां रोजाना करीब 150 टैंकर ही पानी सप्लाई किया जा रहा है। वहीं शास्त्री नगर और पानीपेच क्षेत्र में रोजाना 40 से 50 टैंकर ही पानी सप्लाई हो रहा है। अब रोजाना करीब 750 से 800 टैंकर ही पानी की सप्लाई हो रही है, जो कुछ दिन पहले 1100 से 1150 टैंकर रोजाना पानी की डिमांड रही, हालांकि जलदाय विभाग इस डिमांड को पूरी नहीं कर पा रहा था, गर्मी के दिनों में जलदाय विभाग रोजाना 850 से 900 टैंकर ही पानी की सप्लाई कर रहा था।
कहां कितनी हो रही अब रोजाना औसतन पानी की सप्लाई
क्षेत्र — पानी के टैंकर
डिवीजन प्रथम — 40
डिवीजन द्वीतीय — 140
डिवीजन तृतीय — 350
डिवीजन चतुर्थ — 210