जयपुरPublished: Aug 02, 2023 09:41:05 am
Kirti Verma
हिंदू नवसंवत्सर2080 में सावन अधिकमास होने से 12 के बजाय 13 हिंदू मास रहने का सिलसिला जारी है। ज्योतिषविदों के मुताबिक अधिकमास में विवाह, मुंडन, नामकरण, जनेऊ संस्कार जैसे मांगलिक कर्म नहीं किए जाते हैं।
जयपुर. हिंदू नवसंवत्सर2080 में सावन अधिकमास होने से 12 के बजाय 13 हिंदू मास रहने का सिलसिला जारी है। ज्योतिषविदों के मुताबिक अधिकमास में विवाह, मुंडन, नामकरण, जनेऊ संस्कार जैसे मांगलिक कर्म नहीं किए जाते हैं। ज्योतिषाचार्य पं.दामोदर प्रसाद शर्मा के मुताबिक इस माह में सूर्य संक्रांति नहीं होगी। पूरे अधिकमास में सूर्य का राशि परिवर्तन नहीं होगा। इस माह में संक्रांति नहीं होने के कारण ये मास मलिन कहा गया है। इसलिए इसे मलमास कहते हैं। अधिकमास 16 अगस्त तक रहेगा। पुरुषोत्तम भगवान विष्णु का ही नाम है, इसलिए अधिकमास को पुरुषोत्तम मास के नाम से पुकारा जाता है।