script

सुप्राडीन सर्वे के परिणाम जारी

locationजयपुरPublished: Sep 11, 2021 12:37:47 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

नेशनल वीक

jaipur

सुप्राडीन सर्वे के परिणाम जारी

नई दिल्ली. भारत में बायर्स कंज्यू मर हेल्थे डिविजन के प्रसिद्ध मल्टीविटामिन सप्लीमेंट ब्राण्ड2 सुप्राडीन ने हाल ही में डॉक्टर्स द्वारा किए गए अपने सर्वे के रोचक परिणाम जारी किए हैं। इस सर्वे में भारत की औसत डेली डाइट से मिलने वाले पोषण की जांच की गई थी। हाल ही में संपन्नम ‘नेशनल न्यूिट्रशन वीक जोकि हर साल 1 से 7 सितंबर तक मनाया जाता है, के अवसर पर जारी ‘सुप्राडीन न्यूटट्रीशन सर्वे में पाया गया है कि शहरी भारत के 85 प्रतिशत डॉक्टर्स और न्यूशट्रीशनिस्ट‍ मानते हैं कि भारत की औसत डेली डाइट से पोषण की केवल 70 फीसदी या इससे भी कम जरूरत पूरी होती है। बायर कंज्यूहमर हेल्थक डिविजन के कंट्री हेड, इंडिया, संदीप वर्मा ने सर्वे के परिणामों पर अपनी बात रखते हुए कहा, नेशनल न्यू ट्रीशन वीक का लक्ष्य एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन जीने में संपूर्ण पोषण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जागरूकता बढ़ाना है। महामारी ने लोगों की प्राथमिकताओं को बदला है और तंदुरूस्ती पर प्रमुखता से ध्याान दिया जा रहा है। इसलिये, न्यूवट्रीयेंट्स की हमारी दैनिक जरूरतें पूरी हों, यह सुनिश्चित करना एक बढ़ती अनिवार्यता के रूप में देखा जाना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो