scriptSupreme Court refuses to ban Kota coaching institutes makes strong comment on parents | कोटा कोचिंग संस्थानों पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, मां-बाप पर की कड़ी टिप्पणी | Patrika News

कोटा कोचिंग संस्थानों पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, मां-बाप पर की कड़ी टिप्पणी

locationजयपुरPublished: Nov 21, 2023 08:40:34 am

Supreme Court on Kota Coaching : सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोटा कोचिंग संस्थानों पर रोक लगाने के लिए साफ-साफ इनकार कर दिया। साथ ही मां-बाप पर कड़ी टिप्पणी की।

 Supreme Court
Supreme Court
Kota Coaching Institutes : सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोटा कोचिंग संस्थानों पर रोक लगाने के लिए साफ-साफ इनकार कर दिया। साथ ही मां-बाप पर कड़ी टिप्पणी की। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राजस्थान के कोटा में छात्रों की बढ़ती आत्महत्याओं के लिए कोचिंग संस्थानों को दोषी ठहराना उचित नहीं है क्योंकि माता-पिता की उम्मीदें भी बच्चों को अपनी जीवनलीला समाप्त करने के लिए विवश कर रही हैं। बच्चे अपने मां-बाप की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर रहे हैं, जिस वजह से वो आत्महत्या कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बच्चों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा और उनके अभिभावकों का दबाव आत्महत्या के बढ़ते मामलों की वजह है। कोटा में अभी तक 24 छात्र आत्महत्या कर चुके हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.