महापौर ने वार्ड 89 स्थित दादाबाड़ी कच्ची बस्ती, वार्ड 91 स्थित राजीव गांधी कच्ची बस्ती एवं मानसरोवर जोन वार्ड 80 स्थित सीताराम नगर कच्ची बस्ती का औचक निरीक्षण किया। वार्ड 89 के दादाबाड़ी कच्ची बस्ती के स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेल्वे लाइन के सहारे जो नाला है उसके पानी की निकासी का मामला रेलवे की अनुमति पर अटका है। जिसकी वजह से यहां गंदा पानी हमेशा भरा रहता है। इसके अलावा समय पर डिपो से कचरा नहीं उठने, नाली ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर फैलने जैसी समस्याओं से भी महापौर को लोगों ने अवगत कराया। वार्ड 91 स्थित राजीव गांधी नगर कच्ची बस्ती में सीवर की समस्या के बारे में लोगों ने महापौर को बताया। यहां जेडीए की पार्क की जमीन खाली पड़ी है, जिस पर लोग कचरा डालते हैं। इस संबंध में महापौर ने लोगों से अपील की वे यहा। कचरा डालना बंद करे। उनकी सीवर की समस्या को खत्म करने और पार्क को विकसित कराने के लिए जेडीए को पत्र लिखकर अनुरोध किया जाएगा।
जनता का मांगा सहयोग वार्ड 80 सीताराम नगर कच्ची बस्ती मेंस्थानीय महिलाओं द्वारा महापौर के साथ स्वच्छता के प्रति जागरुक रहते हुए शपथ ली। महापौर ने भी स्थानीय लोगों से शहर को साफ रखने के लिए सहयोग मांगा। उन्हें अपील की कि अगर हूपर नहीं आता है तो कचरा इधर—उधर नहीं डालें। इससे शहर की छवि खराब होती है।