scriptचिकित्सकों ने जाना मरीज की सुरक्षा में टीम वर्क का योगदान | surya hospital | Patrika News

चिकित्सकों ने जाना मरीज की सुरक्षा में टीम वर्क का योगदान

locationजयपुरPublished: Feb 16, 2020 09:10:21 pm

Submitted by:

Avinash Bakolia

फोटो है

doctor_2.jpg

जयपुर. टोंक रोड स्थित सूर्या हॉस्पिटल, आइएपी जयपुर चैप्टर और मेक मास्टर यूनिवर्सिटी कनाडा के संयुक्त तत्वावधान में नवजात शिशु एवं बच्चों में पेशेंट सेफ्टी एवं क्वालिटी इम्प्रूवमेंट पर कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ। कॉन्फ्रेंस में दो सौ से अधिक डॉक्टर्स, वरिष्ठ नर्सेज ने हिस्सा लिया। कॉन्फ्रेंस के पहले दिन कार्यशाला में स्टाफ को मरीज की सुरक्षा में टीम वर्क के बारे में बताया। अगले दिन एक होटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मेक मास्टर यूनिवर्सिटी कनाडा से आए डॉ. मदन रॉय एवं डॉ. बारबरा जेनिंग्स ने मरीज की सुरक्षा की बारीकी से मॉनिटरिंग करना और उसको बरकरार रखने पर जोर दिया। वहीं डॉ. अप्रेल काम एवं डॉ. जेनिफर ने अस्पताल में गुणवत्ता सुधार के साथ मेडिकेशन सेफ्टी के बारे में बताया। वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. बी.एस. अवस्थी ने बताया कि एक रिपोट्र के अनुसार भारत में नवजात मृत्यु दर एक हजार जीवित नवजात बच्चों में से 33 नवजातों की मौत हो जाती है, जोकि अन्य विकासशील देशों के मुकाबले बहुत ज्यादा है। हालांकि इस दर में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार आया है। आयोजन चेयरमैन डॉ. दीपक शिवपुरी ने बताया कि प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में बहुत कमी आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो