scriptतीखे हो रहे सूर्यदेव के तेवर, अधिकांश शहरों का पारा 40.0 डिग्री पार | Suryadev's intensity is getting sharp, mercury in most cities crosses | Patrika News

तीखे हो रहे सूर्यदेव के तेवर, अधिकांश शहरों का पारा 40.0 डिग्री पार

locationजयपुरPublished: Apr 12, 2021 09:30:24 pm

Submitted by:

Rakhi Hajela

फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ और बदलेगा मौसम8 जिलों में 15 अप्रेल को तेज आंधी का यलो अलर्ट16 अप्रेल को 24 जिलों में तेज हवा और धूल भरी आंधी का यलो अलर्ट


प्रदेश में एक बार फिर सूर्यदेव के तेवर लगातार तीखे हो रहे हैं। प्रदेश के अधिकांश शहरों में सोमवार को दिन का पारा 40.0 डिगी या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के अजमेर, कोटा, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, अलवर, पिलानी, चित्तौडगढ़़, फलौदी, सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर और करौली का दिन का तापमान 40.0 डिग्री या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 43.2 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का रहा। राजधानी जयपुर के दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है।
फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार से पश्चिमी राजस्थान के ऊपर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जाएगा। मौसम विभाग ने 15 और 16 अप्रेल को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और नागौर जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन, धूल भरी आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का यलो अलर्ट दिया है। वहीं 16 अप्रेल को पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, भरतपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, दौसा, झालावाड़, झुंझुनू, सीकर, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर में कहीं कहीं मेघगर्जन, धूल भरी आंधी के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 40.3 20.9
जयपुर 39.6 21.8
कोटा 40.1 23.6
डबोक 38.2 19.2
बाड़मेर 43.2 23.0
जैसलमेर 42.2 23.5
जोधपुर 41.8 21.2
बीकानेर 41.8 22.1
चूरू 42.3 20.5
श्रीगंगानगर 40.1 21.9
भीलवाड़ा 39.0 17.1
अलवर 40.4 18.4
पिलानी 40.9 19.5
सीकर 38.6 16.8
चित्तौडगढ़़ 40.4 20.0
सवाई माधोपुर 41.2 22.3
भरतपुर 43.1 20.3
धौलपुर 41.4 19.2
करौली 42.5 19.7
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो