राजस्थान का एकमात्र मंदिर जहां सूर्यदेव पत्नी संध्या के साथ हैं विराजमान
जयपुरPublished: Jan 27, 2023 10:29:18 am
राजधानी जयपुर में एक ऐसा सूर्य मंदिर है जहां कि सुबह सूर्य की पहली किरण इसी मंदिर पर पड़ती है। नवग्रहों के राजा सूर्यदेव यहां उत्तर दिशा में विराजमान हैं तथा जयगढ़ के किले से ही सीधे यहां से दर्शन किए जा सकते हैं।


galta ji surya mandir
जयपुर.पत्रिका न्यूज नेटवर्क. शहर की स्थापना के समय से गलता तीर्थ क्षेत्र में बना यह मंदिर राजा-रजवाड़ों के जमाने से खास है। सबसे खास बात यह है कि पूरे राजस्थान में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां सूर्यदेव पत्नी संध्या (राणादे) के साथ विराजमान हैं। महंत पं.मदन लाल शर्मा ने बताया कि पहले अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने के बाद दूसरी मूर्ति मकराना के मार्बल की दो फीट की तैयार करवाई गई। हर साल यहां अब भी पुरानी परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है।