scriptSuryadev will go on city tour, this Sun Temple of Galtaji is special | राजस्थान का एकमात्र मंदिर जहां सूर्यदेव पत्नी संध्या के साथ हैं विराजमान | Patrika News

राजस्थान का एकमात्र मंदिर जहां सूर्यदेव पत्नी संध्या के साथ हैं विराजमान

locationजयपुरPublished: Jan 27, 2023 10:29:18 am

Submitted by:

Amit Purohit

राजधानी जयपुर में एक ऐसा सूर्य मंदिर है जहां कि सुबह सूर्य की पहली किरण इसी मंदिर पर पड़ती है। नवग्रहों के राजा सूर्यदेव यहां उत्तर दिशा में विराजमान हैं तथा जयगढ़ के किले से ही सीधे यहां से दर्शन किए जा सकते हैं।

surya_mandir.jpg
galta ji surya mandir
जयपुर.पत्रिका न्यूज नेटवर्क. शहर की स्थापना के समय से गलता तीर्थ क्षेत्र में बना यह मंदिर राजा-रजवाड़ों के जमाने से खास है। सबसे खास बात यह है कि पूरे राजस्थान में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां सूर्यदेव पत्नी संध्या (राणादे) के साथ विराजमान हैं। महंत पं.मदन लाल शर्मा ने बताया कि पहले अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने के बाद दूसरी मूर्ति मकराना के मार्बल की दो फीट की तैयार करवाई गई। हर साल यहां अब भी पुरानी परंपराओं का निर्वहन किया जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.