scriptसुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गरमाती जा रही है राजनीति | Sushant Singh Case : Sanjnay Rout statement on Sushant Father KK Singh | Patrika News

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गरमाती जा रही है राजनीति

locationजयपुरPublished: Aug 11, 2020 01:16:40 am

Submitted by:

Swatantra Jain

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिए पार्टी सांसद संजय राउत ने बीजेपी, सीबीआई और सुप्रीम कोर्ट को निशाने पर लिया था। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना और कांग्रेस पर पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने सवाल उठाया है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत की मौत की सीबीआई जांच से डर क्यों रही है? उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में संजय राउत और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट भी कराना चाहिए।

sushant_singh_rajput.jpg

Sushant Singh Rajput


शिव सेना नेता संजय राउत ने मुखपत्र सामना के जरिए सुशांत सिंह राजपूत केस में कई दावे किए हैं। उन्होंने इस मामले में कहा था कि सुशांत के पिता केके सिंह की दूसरी शादी की वजह से बेटे के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं थे। इसके अलावा संजय राउत ने सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे को भी मामले में घसीट लिया था। उनके इस बयान पर सुशांत के चचेरे भाई नीरज ने भी पलटवार किया है। उन्होंने संजय राउत द्वारा भाई केके सिंह पर लगाए आरोप को झूठ बताया है। इस बात से खफा नीरज ने संजय पर मानहान‍ि का मुकदमा करने का फैसला लिया है।
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई भाजपा विधायक नीरज, शिवसेना के नेता संजय राउत पर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उनका कहना है कि पारिवारिक मामले में इस तरह का शर्मनाक आरोप लगाना निंदनीय है। इसको लेकर मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे. सुशांत के भाई नीरज का कहना है कि संजय राउत ने सुशांत के पिता की दो शादियों की बात कही थी जो गलत है।
उधर, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में राजनीति गरमाती जा रही है। रविवार को शिवसेना के मुखपत्र सामना के जरिए पार्टी सांसद संजय राउत ने बीजेपी, सीबीआई
और सुप्रीम कोर्ट को निशाने पर लिया था। अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने शिवसेना और कांग्रेस पर पलटवार किया है। पार्टी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने
सवाल उठाया है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत की मौत की सीबीआई जांच से डर क्यों रही है? उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में संजय राउत और सीएम उद्धव ठाकरे
के बेटे आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट भी कराना चाहिए।
बीजेपी नेता ने मांग की है कि सुशांत के मामले में कांग्रेस को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए। महाराष्ट्र सरकार गंदी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा, ‘शिवसेना के प्रमुख
नेता, एनसीपी और कांग्रेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सिर्फ आदित्य ही सफाई क्यों दें? राहुल गांधी, प्रियंका गांधी भी इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ें। यह दुर्भाग्य है कि
महाराष्ट्र सरकार घटिया राजनीति कर रही है। तथ्यों से छेड़खानी की जा रही है, सबूतों को मिटाया जा रहा है। सीबीआई को इन सब बातों को संज्ञान में लेना चाहिए।’
निखिल ने कहा, ‘शिवसेना सीबीआई जांच से बहुत नर्वस और घबराई हुई है। अगर शिवसेना के लोगों को सबकुछ पता है तो सीबीआई संजय राउत, आदित्य ठाकरे का
नार्को टेस्ट करा दे ताकि रहस्य से ही परदा खुल जायगा। आदित्य ठाकरे ने डरकर सफाई दे दी, वह ही सफाई क्यों दें अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी चुप्पी तोड़ें।’
कांग्रेस के सांसद संजय निरुपम ने इस मामले में संजय राउत पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के सांसद सुशांत के परिवार के बारे में ओछी बातें कर रहे हैं।
हर परिवार की कुछ कहानी होती है। शिवसेनावालों की भी बहुत है। लेकिन सुशांत की मृत्यु एक संवेदनशील विषय है। शिवसेना को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए,न कि
टुच्चापन।
आपको बता दें कि सामना में संजय राउत ने केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने लिखा कि बिहार सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की। 24 घंटे के
अंदर यह मांग मान भी ली गई। यह राज्य की स्वायत्ता पर सीधा हमला है। सुशांत का मामला कुछ और समय मुंबई पुलिस के हाथ में रहता तो आसमान नहीं टूट जाता
लेकिन यह राजनीतिक निवेश और दबाव की राजनीति है। उन्होंने यहां तक कहा कि सुशांत प्रकरण की ‘पटकथा’ पहले ही लिखी गई थी।
संजय राउत ने सीबीआई पर आरोप लगाया कि सीबीआई स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं है। जिनकी सरकार केंद्र में होती है, सीबीआई उनकी ताल पर काम करती है। उन्होंने
कहा कि सुप्रीम कोर्ट से लेकर ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं पर बीते कुछ वर्षों में सवालिया निशान लग चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में बीजेपी उद्धव ठाकरे
की सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है। सरकार नहीं गिरा पा रहे हैं तो बदनाम किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो