scriptनिलंबित आरपीएस हीरालाल और महिला कांस्टेबल का 20 तक सौंपा रिमांड | Suspended RPS Hiralal-woman constable remand till 20 September | Patrika News

निलंबित आरपीएस हीरालाल और महिला कांस्टेबल का 20 तक सौंपा रिमांड

locationजयपुरPublished: Sep 17, 2021 06:27:16 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

एसओजी ने रिमांड अवधि पूरी होने पर निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को शुक्रवार को पॉक्सो न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 20 सितम्बर तक एसओजी को रिमांड पर पुन: सौंप दिया।

Suspended RPS Hiralal-woman constable remand till 20 September

एसओजी ने रिमांड अवधि पूरी होने पर निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को शुक्रवार को पॉक्सो न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 20 सितम्बर तक एसओजी को रिमांड पर पुन: सौंप दिया।

जयपुर। एसओजी ने रिमांड अवधि पूरी होने पर निलंबित आरपीएस हीरालाल सैनी और महिला कांस्टेबल को शुक्रवार को पॉक्सो न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 20 सितम्बर तक एसओजी को रिमांड पर पुन: सौंप दिया।
एसओजी ने कहा कि मामले में कई बिंदूओं पर जांच करना अनिवार्य है। आरोपियों से कई सवालों को लेकर पूछताछ करनी है। आरोपी पक्ष के वकील ने कहा कि अब आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना चाहिए। एसओजी को रिमांड पर नहीं देना चाहिए। कानूनी तरीके से इस मामले में पॉक्सो एक्ट नहीं बनता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद जज रेखा शर्मा ने दोनों आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर एसओजी को सौंपने के आदेश दिए। गौरतलब है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अश्लील वीडियो के वायरल होने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वीडियो में महिला कांस्टेबल का मासूम बेटा भी है।
अश्लील वीडियो मामलाः हीरालाल के साथ महिला कांस्टेबल भी होगी बर्खास्त

गलती से वायरल हुआ वीडियो
बता दें कि पूछताछ में हीरालाल सैनी ने वीडियो पुष्कर के एक होटल में 10 जुलाई को महिला कांस्टेबल द्वारा ही एक होटल में बने पूल में बनाया गया बताया। उसे वीडियो बनाए जाने की जानकारी थी लेकिन गलती से वीडियो वायरल हो गया।

ट्रेंडिंग वीडियो