scriptएसयूवी कारोक, नई रैपिड और सुपर्ब फेसलिफ्ट जयपुर में लॉन्च | SUV Karok, New Rapid and Superb facelift launched in Jaipur | Patrika News

एसयूवी कारोक, नई रैपिड और सुपर्ब फेसलिफ्ट जयपुर में लॉन्च

locationजयपुरPublished: May 29, 2020 12:14:40 am

Submitted by:

Jagmohan Sharma

स्कोडा ऑटो इंडिया

jaipur

एसयूवी कारोक, नई रैपिड और सुपर्ब फेसलिफ्ट जयपुर में लॉन्च

जयपुर . स्कोडा ऑटो इंडिया की वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में हाल ही में लॉन्च हुई नई रैपिड 1.0 टीएसआइ, सुपर्ब फेसलिफ्ट और नई कारोक को गुरुवार को सायशा स्कोडा पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और सायशा स्कोडा के डीलर प्रिंसिपल साई गिरधर ने लॉन्च किया। कंपनी के अनुसार नई रैपिड की कीमत 7.49 लाख, सुपर्ब फेसलिफ्ट 29.99 और नई कारोक की कीमत 24.99 लाख रुपए एक्सशोरूम होगी। इस अवसर पर साई गिरधर ने बताया कि स्कॉडा ऑटो इंडिया ने भारत स्टेज-6 उत्सर्जन मानदंडों तथा सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अपनी पावरट्रेन और ईंधन रणनीति को आगे बढ़ाया है। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में स्कॉडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डायरेक्टर जैक हॉलिस ने भी कहा था कि ये तीनों ब्रांड एक्सक्लूसिव इंटिरियर्स, अपनी श्रेणी में सबसे बेहतरीन सुरक्षा सुविधाएं तथा इंटेलिजेंट कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस हैं।
कारोक: इस एसयूवी को भारत में सीबीयू मॉडल के तौर पर लाया गया है। इसमें 1.5लीटर का एक पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 5,000-6,000 आरपीएम पर 150 पीएस की पावर देता है। कारोक 0-100 केएमपीएच की रफ्तार सिर्फ 9 सेकंड पकड़ लेती है। इसका माइलेज 14.49 केएमपीएल है।
न्यू रैपिड: इसमें नया 1.0 टीएसआइ पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 110पीएस का पावर आउटपुट देता है और इसकी ईंधन दक्षता 18.97 केएमपीएल है।
सुपर्ब फेसलिफ्ट: इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 187 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। नया इंजन पावर में 6 फीसदी ज्यादा और टॉर्क में 28 फीसदी ज्यादा हो गया है। इसकी टॉप स्पीड 239 केएमपीएच है।

ट्रेंडिंग वीडियो