scriptये देखो…स्वच्छता के लिए खिलाडिय़ों ने संभाली कामान | Swachatta in Chougan Stadium by sportsman | Patrika News

ये देखो…स्वच्छता के लिए खिलाडिय़ों ने संभाली कामान

locationजयपुरPublished: Jan 03, 2018 11:52:16 pm

Submitted by:

Bhavnesh Gupta

जयपुर शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 16 जनवरी से शुरू होगा। इसके लिए निगम प्रशासन ने कमर कस ली है।

nagar nigam

चौगान स्टेडियम में सफाई

इसी के तहत अब सफाई कार्य के लिए जनता को इस मुहिम से जोडऩे का काम तेज कर दिया गया है। इसके तहत मंगलवार को चौगान स्टेडियम की सफाई करने का बड़ा काम शुरू किया गया। उपायुक्त शिप्रा शर्मा के नेतृत्व में राज्य स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता में आए खिलाड़ी, कगड्डी, बैंडमिंटन व अन्य खेलों से जुड़े खिलाडिय़ों ने बढ़—चढ़कर श्रमदान किया। इस दौरान स्टेडियम के बाहर व भीतर दोनों तरफ से गंदगी साफ की गई। इसमें निगम के संसाधन भी जुटे रहे। बाद में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि 16 जनवरी से शहरी विकास मंत्रालय की टीम शहर में घूमकर स्वच्छता का आकलन करेगी। देश के 4041 शहरों के बीच इस बार प्रतिस्पदृर्धा है। पिछले सर्वेक्षण में जयपुर शहर की 215वीं रैंक थी, लेकिन उसमें केवल 434 शहर ही शामिल थे।
जनप्रतिनिधियों का नहीं मिल पाया साथ, इसलिए जनता को देना होगा साथ
स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने इंदौर शहर का दौरा किया और वहां जनप्रतिनिधियों के सहयोग को स्वच्छता के लिए नजीर माना। इसके बाद सरकार के निर्देश पर सभी विधायक, सांसदों को पत्र भी लिखा। लेकिन राजधानी जयपुर में ही जनप्रतिनिधि स्वच्छता के प्रति ज्यादा सक्रिय नहीं रहे। यहां तक की निगम के ज्यादातर भाजपा पार्षदों ने ही इस काम से दूरी बनाए रखी। हालांकि, काम कुछ ही ने किया। जबकि, महापौर अशोक लाहोटी पार्षदों को सहयोग करने के लिए कहते रहे। इस बीच जनप्रतिनिधि व नौकरशाह के बीच टकराव की स्थिति ने काम और बिगाड़ दिया। ऐसे हालात में जनता की भूमिका अब ज्यादा हो गई है।
इस तरह मिलेंगे नम्बर…
—स्वच्छता सर्वेक्षण, 2018 में देश के 4041 शहर शामिल होंगे। पिछले वर्ष 434 ही शहर शामिल थे यानि इस बार 3607 शहर ज्यादा।
—4 हजार अंकों का प्रश्न पत्र होगा, जिसमें 71 तरह के प्रश्नों से गुजरना पड़ेगा।
—35 प्रतिशत हो गया है कि जनता का फीडबैक जो पांच प्रतिशत बढ़ाया गया
—30 प्रतिशत अंक कचरा संग्रहण—परिवहन
—30 प्रतिशत अंक खुले में शौच मुक्ति के लिए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो