scriptस्वच्छता सर्वेक्षण 2.0: तैयारियों को एक महीना मिला अतिरिक्त, अब मार्च में आएगी टीम | swachchta sarvey nagar nigam jaipur heritage greater | Patrika News

स्वच्छता सर्वेक्षण 2.0: तैयारियों को एक महीना मिला अतिरिक्त, अब मार्च में आएगी टीम

locationजयपुरPublished: Jan 24, 2022 10:11:49 am

Submitted by:

Ashwani Kumar

—कोरोना का संक्रमण, एक महीने आगे बढ़ा अभियान—दोनों नगर निगम की अब तक कोई तैयारी नहीं, ऐसे में जो समय मिला, उसमें बेहतर कर सकेंगे काम

स्वच्छता सर्वेक्षण 2.0: तैयारियों को एक महीना मिला अतिरिक्त, अब मार्च में आएगी टीम

स्वच्छता सर्वेक्षण 2.0: तैयारियों को एक महीना मिला अतिरिक्त, अब मार्च में आएगी टीम

जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण एक महीने और आगे बढ़ा दिया गया है। यानी दोनों ही शहरी सरकारों को अब स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को पूरा करने के लिए एक महीना और अतिरिक्त मिल जाएगा। यदि सर्वेक्षण तय समय पर शुरू होता तो राजधानी के दोनों नगर निगमों की स्थिति अच्छी नहीं होती। क्योंकि अब तक सही तरह से तैयरियों को ही शुरू नहीं किया गया हैं
स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़े अधिकारियों की मानें तो अब सर्वेक्षण के लिए टीम एक मार्च से 28 मार्च के बीच मेें आएगी। पहले यह टीम फरवरी में ही आनी थी।

अभी दोनों जगह एक जैसा हाल
हैरिटेज निगम: बीवीजी कम्पनी को हटाने के बाद निगम अपने स्तर पर व्यवस्थाएं सुचारू नहीं कर पाया है। हूपरों की संख्या बेहद कम है। उसी का परिणाम है कि दिन भर मुख्य बाजारों में सड़क पर ही कचरे के ढेर लगे रहते हैं। वहीं, सफाईकर्मी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे हैं।
ग्रेटर नगर निगम: बीवीजी कम्पनी का मामला कोर्ट में चल रहा है। हालांकि, निगम अपने स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद में जुटा है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

इधर, हैरिटेज निगम में आई माउंटेन स्वीपर
मुख्य सड़कों की सफाई के लिए स्मार्ट सिटी के बजट से माउंटेन स्वीपर आया है। यह हैरिटेज नगर निगम सीमा क्षेत्र की मुख्य सड़कों की सफाई करेगा। स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि करीब चार करोड़ रुपए से दो माउंटेशन स्वीपर की खरीद की गई है। एक छोटी मशीन आएगी जो गलियों में सफाई का काम करेगी। जल्द ही ये काम शुरू कर देंगीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो