scriptस्वच्छता सर्वे 2019 शुरू देखिए ओडीएफ की जमीनी हालात | Swachhta Survey 2019 starts, see the ground conditions of ODF | Patrika News

स्वच्छता सर्वे 2019 शुरू देखिए ओडीएफ की जमीनी हालात

locationजयपुरPublished: Aug 23, 2019 10:04:29 am

Submitted by:

KAMLESH AGARWAL

स्वच्छता सर्वे 2019 सर्वेक्षण में केंद्र सरकार के शहरी एवं आवास विकास मंत्रालय ने फरवरी माह में ही जयपुर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए ओडीएफ प्लस-प्लस का दर्जा दिया था। यह दर्जा शौचालय निर्माण उनकी स्वच्छता एवं रखरखाव के लिए दिया जाता है। लेकिन इस उपलब्धि के छह माह बाद ही स्थिति पहले से भी बदत्तर हो गए।

स्वच्छता सर्वे 2019 शुरू देखिए ओडीएफ की जमीनी हालात

स्वच्छता सर्वे 2019 शुरू देखिए ओडीएफ की जमीनी हालात

जयपुर


स्वच्छता सर्वे 2019 सर्वेक्षण में केंद्र सरकार के शहरी एवं आवास विकास मंत्रालय ने फरवरी माह में ही जयपुर को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए ओडीएफ प्लस-प्लस का दर्जा दिया था। यह दर्जा शौचालय निर्माण उनकी स्वच्छता एवं रखरखाव के लिए दिया जाता है। लेकिन इस उपलब्धि के छह माह बाद ही स्थिति पहले से भी बदत्तर हो गए। ऐसे में एक बार फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होने जा रहा है जिसमें जयपुर की रैंकिंग सुधरने पर संशय हो रहा है

जयपुर शहर को फरवरी 2019 में ओडीएफ प्लस का दर्जा खुले में शौच रोकने के लिए किए प्रयासों में कच्ची बस्तियों में बनाए शौचालयों और जन सुविधा केंद्रों का लगातार रखरखाव करने पर दिया। निगम ने 2018 के स्वच्छता सर्वे से पहले शहर में 3000 शौचालयों का निर्माण करवाया गया था। इसके साथ ही करीब 700 जनसुविधा केंद्र बनाने के साथ 500 यूरीनल केंद्र बनाए गए थे। पुरूषों के लिए ब्लू और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट विकसित किए थे। देश में जयपुर पहला शहर है जहां जनसुविधा केंद्रों के दिशा ***** बोर्ड लगाए। इन सबके चलते निगम के काम की हर ओर सराहना भी हुई। जयपुर शहर को ओडीएफ प्लस प्लस दर्जा भी मिल गया। लेकिन करीबन छह माह बाद ही निगम की लापरवाही ने पूरे काम पर पानी फेर दिया।
जमीनी हालात

शहर में शौचालय गंदगी से उटे पड़े है। जिनकी सफाई हुए महीनों हो गए है। पानी की टंकिया टूट गई है नल गायब हो गए हैं। गंदगी निकासी के लिए बने पाइप टूट चुके हैं। जिसकी वजह से करोड़ों रूपए खर्च कर बनाए शौचालय अब बेकार हो गए हैं। जयपुर को स्वच्छता में 2018 के सर्वे में 39 वां स्थान प्राप्त हुआ था। स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत वर्ष 2013-14 में हुई थी, इसमें जयपुर जिला समूचे देश में 5 लाख 40 हजार 785 शौचालयों के निर्माण के साथ तीसरे स्थान पर रहा था। लेकिन वर्तमान स्थिति पूरे काम पर पानी फैरती नजर आ रही है
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो