scriptJKK Jaipur: स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी 8 अक्टूबर से | Swayamsiddha handicrafts exhibition in JKK from October 8 | Patrika News

JKK Jaipur: स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी 8 अक्टूबर से

locationजयपुरPublished: Sep 27, 2021 06:29:22 pm

Submitted by:

Tasneem Khan

JKK Jaipur: जेकेके में 6 राज्यों के उत्पाद होंगे प्रदर्शित

Swayamsiddha handicrafts exhibition in JKK from October 8

Swayamsiddha handicrafts exhibition in JKK from October 8

JKK Jaipur: सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के अखिल भारतीय संगठन लघु उद्योग भारती के जयपुर अंचल की महिला इकाई की ओर से तीन दिवसीय स्वयंसिद्धा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। ये जानकारी लघु उद्योग भारती महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जयपुर के जवाहर कला केंद्र के शिल्प ग्राम में आठ से दस अक्टूबर तक आयोजित हो रही ये हस्तशिल्प प्रदर्शनी प्रातः 10 से रात्रि 9 बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। प्रदर्शनी में राजस्थान समेत कुल 6 प्रदेशों की महिला उद्यमी अपने उत्पादों को शोकेस करेंगी। प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर और भीलवाड़ा के शिल्पकार अपने उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे।
सहयोग राशि देंगे
गौरतलब है कि एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एप्रूव्ड इस आयोजन में प्रतिभागी महिला उद्यमियों को ईपीसीएच की ओर से स्टॉल बुकिंग के लिए सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। प्रदर्शनी के लिए स्टॉल बुकिंग शुरू हो चुकी है। प्रदेश में महिला उद्यमियों के उत्पादों को प्रदर्शित और प्रोत्साहित करने वाली इस हस्तशिल्प प्रदर्शनी को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल माना जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ईपीसीएच, स्किल डेवलपमेंट, काजरी इंस्टीट्यूट जोधपुर और सिडबी की ओर से निःशुल्क कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। राजस्थान सरकार का उद्योग विभाग भी कार्यक्रम में सहयोगी है।

ट्रेंडिंग वीडियो