जयपुर

तेज सर्दी में एक्टिव हो सकता है स्वाइन फ्लू का वायरस

Swine Flu : जयपुर . प्रदेश में Swine Flu , Dengue व Chikungunya का खतरा बढऩे लगा है। Swine Flu Virus तेज सर्दियों में एक्टिव होता है। इस साल गत वर्षों की तुलना में तेज सर्दी पड़ रही है। इसे देखते हुए Health Department भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी CMHO को इस Disease पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

जयपुरJan 20, 2020 / 04:43 pm

Anil Chauchan

Swine Flu in Raipur: कोरोना महामारी के बीच रायपुर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, 4 मरीज मिले, जानें लक्षण और बचाव

Swine Flu : जयपुर . प्रदेश में स्वाइन फ्लू ( Swine Flu ) , डेंगू ( Dengue ) व चिकनगुनियां ( Chikungunya ) का खतरा बढऩे लगा है। स्वाइन फ्लू का वायरस ( Swine Flu Virus ) तेज सर्दियों में एक्टिव होता है। इस साल गत वर्षों की तुलना में तेज सर्दी पड़ रही है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ( Health Department ) भी अलर्ट मोड पर है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएमएचओ ( CMHO ) को इस बीमारी ( Disease ) पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं।

सर्दी बढऩे के साथ ही प्रदेश में स्वाइन फ्लू बढ़ रहा है। हालांकि नए साल में 460 मरीजों की जांच की गई जिसमें से केवल 4 मरीज ही स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आए है। गत वर्ष स्वाइन फ्लू बीमारी ने पूरे साल जमकर कहर बरपाया। सर्दी में होने वाली यह बीमारी गर्मी में भी देखने को मिली। पूरे स्वास्थ्य महकमे को इस बीमारी ने हिलाकर रख दिया। अब इस बार पड़ रही तेज सर्दियों के चलते फिर से स्वाइन फ्लू एच1 एन1 के फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस बीमारी की रोकथाम को लेकर पिछले सालों में कई प्रयास किए लेकिन अभी तक उनका कोई सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आ रहा है।
जनवरी में अब तक यह है स्वाइन फ्लू की स्थिति
– स्वाइन फ्लू के प्रदेश में लिए 460 सैंपल
– चार मरीजों में आया स्वाइन फ्लू पॉजिटिव
– जयपुर में दो, उदयपुर और कोटा में एक-एक मरीज
– गत वर्ष की तुलना में अभी मरीजों की संख्या है कम
चिकित्सा विभाग की ओर से स्वाइन फ्लू को देखते हुए सघन निरीक्षण अभियान चलाया भी चलाता है। सभी सीएमएचओ को इसकी जिम्मेदारी दी जाती है। इस अभियान के दौरान लोगों की स्क्रीनिंग की जाती है। इस वर्ष अभी इसका खतरा कम है लेकिन गत वर्ष जनवरी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चिकित्सा विभाग के सभी चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों की निर्धारित समय पर स्वास्थ्य केन्द्रों में उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, साथ ही स्वाइन फ्लू के बढऩे के कारण डॉक्टरों व नर्सिंगकर्मियों के अवकाश भी आगामी आदेशों तक निरस्त करन पड़े।
डेंगू का प्रदेश में यह है हाल
– नए साल में अब तक 38 मरीज आए सामने
– जयपुर में 14 रोगी, किसी की मौत दर्ज नहीं
– बीकानेर में 8, दौसा में तीन मरीज आए सामने
– बारां, बाड़मेर, करौली व कोटा में दो-दो मरीज
– अलवर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, जैसलमेर व नागौर में एक-एक मरीज
स्वाइन फ्ले के साथ-साथ गत वर्ष डेंगू ने भी कहर बरपाने में कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रदेश के सभी अस्पतालों में डेंगू पीडितों की संख्या काफी बढ़ गई थी जिससे ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की कमी आ गई। नए साल में डेंगू की बात करें तो अब तक कुल 38 मरीज इसके सामने आए हैं और कोई मौत दर्ज नहीं की गई है।

Home / Jaipur / तेज सर्दी में एक्टिव हो सकता है स्वाइन फ्लू का वायरस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.